

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर और जारी आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल ने हाल में ही एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी के बाद क्रिकेट फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के शुरू होने के दौरान ही चहल का कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ तलाक हुआ था। तलाक के बाद चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए की एनमनी देनी पड़ी थी। तो वहीं, इसके बाद चहल की कुछ फोटोज रेडियो जाॅकी और यूट्बर RJ Mahvash के साथ कुछ फोटो वायरल हुई थी, और पंजाब किंग्स के आईपीएल मैचों को दौरान RJ Mahvash नियमित तौर पर नजर आने लगीं, और फैंस चहल और RJ Mahvash के बीच चल रही केमिस्ट्री के कयास लगाने लगे हैं।
दूसरी ओर, अब चहल ने खुद को RJ Mahvash के साथ एक क्यूट फोटो को पोस्ट किया है, जिसमें साफ पता चल रहा है कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने खुलकर रिश्ते को उजागर नहीं किया है। फिलहाल दोनों दोस्त हैं।
देखें युजवेंद्र चहल की यह इंस्टाग्राम स्टोरी
खैर, काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल जारी आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पीबीकेएस ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा था।
हालांकि, जारी सीजन में उन्हें पंजाब के लिए ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है। चार मैचों में अभी तक चहल 10.09 की इकाॅनमी से कुल 1 विकेट ही निकाल पाए हैं। खैर, अब चहल 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।