Skip to main content

Uncategorized

Champions Trophy 2025: दूसरे सेमीफाइनल में कुछ इस प्रकार हो सकती है साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 

Champions Trophy 2025: दूसरे सेमीफाइनल में कुछ इस प्रकार हो सकती है साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (Image Credit- Twitter X)

जारी चैंपियंस ट्राॅफी अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट को अपनी सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड, तो ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के अगले दौर के लिए क्वालिफाई किया है। चैंपियंस ट्राॅफी का पहला सेमीफाइनल मैच आज 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

तो वहीं, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च, बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी, तो वहीं न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ एक लो स्कोरिंग मैच में 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हिसाब से साउथ अफ्रीका का कीवी टीम पर पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।

खैर, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अगर हेड टू हेड की भी बात करें, तो इसमें भी प्रोटीज टीम का पलड़ा कीवियों पर भारी नजर आ रहा है। अभी तक वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच कुल 73 मैच खेले गए हैं, जिसमें से साउथ अफ्रीका ने 42 बार जीत हासिल की है, तो न्यूजीलैंड ने 26 मौकों पर जीत हासिल की है। साथ ही पांच बार मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकला है।

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, दूसरे चैंपियंस ट्राॅफी सेमीफाइनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11:

साउथ अफ्रीका (SA):

रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

न्यूजीलैंड (NZ):

विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ रूर्क।

আরো Uncategorized

नेट सेशन में की MS Dhoni ने छक्कों की बारिश, कुछ ही देर में हो गया वीडियो सुपर वायरल

MS Dhoni (Pic Source-X)CSK टीम ने IPL 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं मैदान पर सबसे ज्यादा फोकस सभी का MS Dhoni पर रहता है। ऐसे में अब...