Deepak Chahar Vijay Shankar (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर के अंत में 10 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई।
दूसरी इनिंग में CSK के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। इसी बीच मैच के दौरान CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान विजय शंकर को माकंडिंग आउट करने का प्रयास करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ दीपक चाहर ने दिखाया शानदार खेल
रूतुराज गायकवाड़ के 44 गेंदो में 60 रन और डेवॉन कॉनवे के 40 रनों की पारी के बल पर चेन्नई ने सम्मनाजनक टोटल बोर्ड पर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को झटके जल्दी लगे थे। दीपक चाहर ने अपने स्पेल के दूसरे ही ओवर में रिद्धिमान साहा को 12 रन पर पवेलियन भेज दिया।
जिसके बाद हार्दिक पांड्या, दासुन शनाका और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। CSK गेंदबाज दीपक चाहर वापसी करने के बाद शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। दीपक चाहर ने पारी के 14वें ओवर में शुभमन गिल को 42 रनों पर पवेलियन भेज टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
जिसके बाद 14वें ओवर में दीपक चाहर ने विजय शंकर को माकंड करने की कोशिश की। लेकिन दीपक चाहर ने फिर एक मुस्कान के साथ अपने प्रयास को वापस ले लिया। दीपक चाहर ने क्वालीफायर-1 मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं रवींद्र जडेजा और महिश तीक्षणा ने भी 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया।
यहां देखें दीपक चाहर का वो वीडियो-
pic.twitter.com/lUadV497RZ
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 23, 2023
10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची CSK
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल सीजन में 12वीं बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला जीतकर टीम 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2020 के निराशाजनक सीजन के बाद वापसी करते हुए 2021 में चौथी बार आईपीएल टाइटल पर कब्जा किया था। ठीक उसी तरह मौजूदा सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद शानदार वापसी की और अब एक और आईपीएल टाइटल जीतने से अब बस एक कदम ही दूर है।