Rohit Sharma with his fans. (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma अपने फैंस का दिल जितना बखूबी जानते हैं। रोहित शर्मा ने भले ही 8 सितंबर को ऑप्शनल इंडोर ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया हो, लेकिन इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के मशहूर क्रिकेट फैन से मिलकर सभी का दिल जीत लिया है।
दरअसल, मशहूर श्रीलंकाई फैन पर्सी अबेसेकेरा उर्फ पर्सी के चाचा काफी समय से बीमार चल रहे हैं, और उनकी बहुत इच्छा थी कि वह कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से मिले और भारतीय कप्तान ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अपने इस फैन से मिलकर उनका दिन बना दिया।
Rohit Sharma ने मशहूर श्रीलंकाई क्रिकेट फैन पर्सी अबेसेकेरा से मुलाकात की
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 8 सितंबर को कोलंबो में पर्सी अबेसेकेरा के घर सरप्राइज देने पहुंच गए, और उन्होंने इस मशहूर श्रीलंकाई फैन और उनके परिवार के साथ कुछ समय बिताया और बातचीत की। अब उनकी इस मुलाकात के वीडियो और तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, और फैंस रोहित के इस दिल जीत लेने वाले जेस्चर के लिए उनके और बड़े फैन हो गए हैं।
यहां पढ़िए: ‘अगर मैं ऐसा करने में कामयाब रहा तो बड़ी बात होगी’, क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावना पर बोले हिटमैन
कथित तौर पर यह श्रीलंकाई क्रिकेट फैन इस समय बीमारी से जूझ रहा है और वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी हालत ठीक नहीं है। लेकिन रोहित शर्मा के उनसे मिलने आने से उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। पर्सी अबेसेकेरा ने कई बार रोहित शर्मा और विराट कोहली से मिलने की इच्छा जताई थी, और अब आखिरकार उनका यह सपना पूरा हो गया।
यहां देखिए रोहित शर्मा का दिल जीत लेने वाला जेस्चर:
The power of Twitter perhaps, what say @debasissen?
Rohit Sharma and a few coaching staff went to see Uncle Percy at around 3pm. 😁
Thank you @ImRo45 ❣️ https://t.co/KH99pOLnj2 pic.twitter.com/FFSU30k8yC
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) September 8, 2023
Indian captain @ImRo45 has Visited Sri Lankan Cricket Supporter Mr. Percy Abeysekera at His Residence in Ekala.
that is according to a request of 🇱🇰 Sri Lankan Cricket Supporter Gayan Senanayake.#sportspavilionlk #RohitSharma #PercyAbeysekara #AsiaCup2023 pic.twitter.com/ETAyk5bR8I
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) September 8, 2023
Tribute. Every cricket fan will feel the emotion. @CricSubhayan @Fancricket12 @debasissen @CricCrazyNIKS @CricCrazyJohns @SLCricketLive @cricketsrilanka @cricketsrilanka pic.twitter.com/5GL4J2Nr2u
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) September 8, 2023
इस बीच, भारत का एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन रोहित की टीम ने नेपाल पर दस विकेट की जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के सुपर 4 राउंड में जगह बना ली है। अब क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने को मिलेगा, जब दोनों टीमें कोलंबो में 10 सितंबर को सुपर फोर मैच में आमने-सामने होंगे।