Skip to main content

Today's Trending HI

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और इसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। तमाम लोग एशिया कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और यह पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा।

अभी तक एशिया कप को भारतीय टीम ने सात बार अपने नाम किया है जबकि 6 बार श्रीलंका ने इसे जीता है। एशियाई देशों के कई खिलाड़ियों ने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस टूर्नामेंट को भी सफल बनाने में उन्होंने कड़ी मेहनत की है।आज हम आपको बताते हैं एशिया कप वनडे प्रारूप की बेहतरीन XI के बारे में।

1- सचिन तेंदुलकर

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

Sachin Tendulkar. (Photo Source: Twitter)

सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्हें गॉड ऑफ क्रिकेट की भी उपाधि दी गई है। सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप 2023 के वनडे प्रारूप में कुल 23 मुकाबलों की 21 पारियों में 85.47 के स्ट्राइक रेट से 971 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने दो शतक और सात अर्धशतक भी जड़े हैं।

1995 सीजन में भारतीय टीम ने चौथी बार एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस सीजन में सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने चार मुकाबले में 109 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण लीग मुकाबले में उन्होंने मैच जिताऊं शतक जड़ा था।

2004 का एशिया कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था। फाइनल में भारत को मेजबान के खिलाफ करारी शिकस्त मिली लेकिन इस सीजन में सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर थे। उन्होंने छह मुकाबलों में तीन अर्धशतक की बदौलत 281 रन बनाए थे। 2012 में सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

2- सनथ जयसूर्या

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

Sanath Jayasuriya. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 25 मुकाबलों में छह शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 1220 रन बनाए थे। उन्होंने एशिया कप में 100 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

श्रीलंका ने 1997 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था और जयसूर्या ने उस सीजन में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी ने चार मुकाबलों में एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 204 रन बनाए थे। उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ 52 गेंद में 63 रनों की तूफानी पारी खेल 240 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया।

गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में 22 विकेट झटके। 1997 की श्रीलंकाई टीम की जीत में जयसूर्या ने चार मुकाबले में 6 विकेट हासिल किए थे और अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

3- कुमार संगकारा (विकेटकीपर)

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

Kumar Sangakkara. (Photo Source: Twitter)

कुमार संगकारा इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 24 मुकाबलों में चार शतक और आठ अर्धशतक की बदौलत 1075 रन बनाए हैं। 2004 एशिया कप में श्रीलंका ने आक्रामक क्रिकेट खेला था और उस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

श्रीलंका ने 2008 में भी इस ट्रॉफी को जीता था जिसमें कुमार संगकारा ने अपनी टीम की ओर से अहम भूमिका निभाई थी। कुमार संगकारा ने 6 मुकाबलों में तीन शतक की बदौलत 345 रन बनाए थे। 2014 में एक बार फिर कुमार संगकारा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम को पांचवीं बार एशियाई चैंपियन बनाया।

उन्होंने उस सीजन में पांच मुकाबलों में एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 248 रन बनाए। कुमार संगकारा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिना जाता है।

4- शोएब मलिक

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

Shoaib Malik. (Photo Source: Twitter)

कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में शोएब मलिक अभी भी एक्टिव है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आगामी एशिया कप सीजन के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। वो पाकिस्तान की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 मुकाबलों में 90.65 के स्ट्राइक रेट से 788 रन बनाए हैं।

2004 में शोएब मलिक ने काफी शानदार तरीके से इस टूर्नामेंट में अपना डेब्यू किया था। भले ही पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन उस सीजन में इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन शोएब मलिक ने पांच मुकाबले में 316 रन जड़े और सभी का दिल जीता।

एशिया कप 2008 में शोएब मलिक की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने एक बार फिर से काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। हालांकि शोएब मलिक ने उस सीजन में चार मुकाबले की तीन पारियों में 212 रन बनाए।

5- इंजमाम उल हक

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

Inzamam-ul-Haq . (Photo Source: Twitter))

इंजमाम उल हक को सिर्फ पाकिस्तान टीम में ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। ऐसे कई मुकाबले हैं जो इंजमाम ने पाकिस्तान को अपने दम पर जिताए हैं। बता दें, एशिया कप में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो अपनी टीम की ओर से दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

इंजमाम उल हक ने 15 मुकाबला की 13 पारियों में 6 अर्धशतक की बदौलत 591 रन बनाए हैं। 1995 का एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। हालांकि इस सीजन में इंजमाम उल हक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और तीन मुकाबलों में 190 रन बनाए थे।

पाकिस्तान ने एशिया कप 2000 में अपना पहला कप जीता। इस सीजन में भी इंजमाम ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने चार मैचों में 175 रन बनाए थे। फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 66 गेंद में 72 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी वजह से पाकिस्तान ने श्रीलंका को 39 रनों से मात दी।

6- शाकिब अल हसन

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)

शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड एशिया कप में शानदार है। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही एशिया कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और तमाम लोगों का दिल जीता है। शाकिब अल हसन ने 13 मुकाबलों में तीन अर्धशतक की बदौलत 402 रन बनाए हैं।

यही नहीं गेंदबाजी से भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। शाकिब ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 19 विकेट झटके हैं। 2012 एशिया कप में बांग्लादेश ने पहली बार फाइनल में क्वालीफाई किया था और शाकिब ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।

शाकिब अल हसन ने उस सीजन में चार मुकाबलों में 237 रन बनाए थे और कुल 6 विकेट भी हासिल किए थे। आगामी सीजन में भी उन्हें अच्छी बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी करने की बेहद जरूरत है अगर बांग्लादेश को फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो।

7- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

MS Dhoni ODI (Image Credit- Twitter)

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में काफी रिकॉर्ड हासिल किए हैं। 2010 में भारत में एशिया कप की ट्रॉफी को 15 साल के लंबे अंतराल के बाद उनकी कप्तानी में ही हासिल किया था। विकेटकीपिंग की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी कुमार संगकारा के साथ एशिया कप के सबसे सफल विकेटकीपर हैं।

बल्लेबाजी की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी ने 16 पारियों में तीन अर्धशतक पर एक शतक की बदौलत 648 रन बनाए हैं। 2008 एशिया कप में महेंद्र सिंह धोनी ने पांच पारियों में 109 के अवसर से 327 रन बनाए थे। यह उनका पहला एशिया कप का सीजन था।

भारत ने 2010 में पांचवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया और इसमें धोनी ने चार मुकाबलों में एक अर्धशतक की बदौलत 173 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ धोनी ने 71 गेंद में 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

8- इरफान पठान

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

Irfan Pathan. (Photo via Getty Images)

इरफान पठान एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत की ओर से एशिया कप के 12 मुकाबलों में 22 विकेट हासिल किए हैं। 2004 सत्र में भारत रनरअप रहा था और इसमें पठान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

इरफान पठान ने 2004 सीजन के 6 मुकाबले में 14 विकेट हासिल किए थे और वो उस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसके अलावा उन्होंने और भी कई मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।

2004 में भारत फाइनल में क्वालीफाई नहीं हो पाई थी क्योंकि लीग मुकाबले में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारत में अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 50 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में इरफान पठान ने चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे।

9- वसीम अकरम

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

Wasim Akram. (Photo by Getty Images)

वसीम अकरम को दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में गिना जाता है। 2003 तक वसीम अकरम ने पाकिस्तान की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

एशिया कप में वसीम अकरम ने कुल 12 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 16 विकेट हासिल किए। 1995 एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन वसीम अकरम ने गेंदबाजी से सभी का दिल जीता था। उस सीजन में उन्होंने तीन मुकाबले में चार विकेट हासिल किए थे।

साल 2000 में पाकिस्तान ने पहली बार एशिया कप की ट्रॉफी को बांग्लादेश में जीता था जिसमें भी वसीम अकरम ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तीन मुकाबले में चार विकेट अपने नाम किए थे।

10- लसिथ मलिंगा

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

Lasith Malinga (Photo Source: Twitter)

लसिथ मलिंगा इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने कुल 14 मुकाबले में 29 विकेट हासिल किए हैं। एशिया कप 2004 में उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

अपनी डेब्यू वनडे सीरीज में लसिथ मलिंगा ने तीन मुकाबलों में चार विकेट हासिल किए। 2010 में श्रीलंका एशिया कप की ट्रॉफी को रिटेन नहीं कर पाया था लेकिन उस सीजन के तीन मुकाबले में उन्होंने 9 विकेट झटके थे।

लसिथ मलिंगा को दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है। एशिया कप 2014 में उन्होंने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और कल चार मुकाबलों में 11 विकेट झटके थे।

11- मुथैया मुरलीधरन

Asia Cup: इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ XI

Muttiah Muralitharan. (Photo by Getty Images)

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस शानदार स्पिनर ने 24 मुकाबले में 30 विकेट अपने नाम किए है। मुथैया मुरलीधरन ने 1995 में एशिया कप का पहला सत्र खेला था जिसमें उन्होंने तीन मुकाबलों में पांच विकेट हासिल किए थे।

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर ने 2004 में श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कुल पांच मुकाबलों में 6 विकेट झटके थे जिसकी वजह से श्रीलंका ने चौथी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया।

2008 में श्रीलंका ने एक बार फिर से ट्रॉफी को रिटेन किया और अजंता मेंडिस ने अपनी टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए कुल 17 विकेट झटके। अजंता मेंडिस के अलावा मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे जिन्होंने पांच मुकाबलों में 11 विकेट हासिल किए थे।

আরো Today's Trending HI

आंकड़ों का पीछा: सुपर स्मैश 2024-25 के प्रमुख आँकड़े और रिकॉर्ड्स की खोज

सुपर स्मैश 2024-25 के लिए उत्साह बढ़ने के साथ-साथ, क्रिकेट के दीवाने टूर्नामेंट को परिभाषित करने वाले आंकड़ों में गोता लगाने की उम्मीद करते हैं। आँकड़े न केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन...

महिला बिग बैश लीग 2024 कौन जीतेगा? टीम विश्लेषण और भविष्यवाणियां 

महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2024 में क्रिकेट के लिए एक शानदार शो होने जा रही है। इसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की एक सरणी और उच्च प्रतिस्पर्धा है, इसलिए यह सीजन...

हरारे बोल्ट्स: Zim Afro T10 2024 में एक शानदार टीम

Zim Afro T10 2024 के करीब आते ही क्रिकेट उत्साही यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि कैसे हरारे बोल्ट्स प्रदर्शन करेंगे। विस्फोटक बल्लेबाजों, गतिशील ऑलराउंडरों और कुशल गेंदबाजों के...

पावर-हिटिंग का विकास: कैसे WBBL बल्लेबाज T20 क्रिकेट को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं

WBBL या महिला बिग बैश लीग, महिला क्रिकेट के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंचों में से एक रहा है। इसने मैदान पर असाधारण प्रतिभा को सामने लाया है, T20 क्रिकेट के...