Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी एशियन गेम्स 2023 के लिए 15 सदस्यीय पुरुष टीम और 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और यह 8 अक्टूबर तक चाइना के Hangzhou में खेला जाएगा। क्रिकेट के मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में होंगे और इसके सभी मैच जेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंकफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे।
इस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को मिली है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी के साथ इस टीम में कई जबरदस्त खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में इंडियन प्रीमियर लीग और भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिली है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने काफी समय तक भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। आज हम बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इस टीम में शामिल जरूर किया जाना चाहिए था।
5- विजय शंकर
Vijay Shankar (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 पारियों में 37.62 के औसत और 160 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए थे। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 24 गेंदों पर 51* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
विजय शंकर ने गुजरात टाइटंस की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और पूरे सीजन में कुल 3 अर्धशतक जड़े थे। उन्हें फिनिशर की भूमिका दी गई और उन्होंने अपने इस रोल को बेहतरीन तरीके से निभाया। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए कई लोगों को उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में विजय शंकर को टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि एशियन गेम्स में कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी संभावित भारतीय प्लेइंग XI में विजय शंकर को शामिल कर लिया था लेकिन चयनकर्ताओं को उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं लगा। अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उससे पहले विजय शंकर को भारतीय टीम से एक मौका जरूर मिलना चाहिए।
4- राहुल तेवतिया
Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल तेवतिया ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी। उनकी इस पारी के बाद से ही कई लोग उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे थे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए फिनिशर की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई और 152.63 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 7 छक्के भी मौजूद है।
हालांकि एशियन गेम्स 2023 में उनकी जगह रिंकू सिंह को शामिल किया है जिन्होंने भी इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया था। रिंकू सिंह का प्रदर्शन चयनकर्ताओं को खूब भाया था और इसी वजह से उन्हें एशियन गेम्स में शामिल किया गया है। हालांकि अगर रिंकू सिंह भारतीय टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तब राहुल तेवतिया को राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका मिल सकता है।
3- शिखर धवन
Shikhar Dhawan (Photo via Getty Images)
शिखर धवन भारत के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। हालांकि पिछले कुछ समय में उन्हें राष्ट्रीय टीम से तीनों ही प्रारूपों से बाहर कर दिया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 11 पारियों में शिखर धवन ने 41.44 के औसत से 373 रन जड़े थे जिसमें 3 अर्धशतक भी मौजूद है। टी-20 फॉर्मेट में शिखर धवन ने 27.92 के औसत से 1759 रन बनाए हैं।
हालांकि शिखर धवन को एशियन गेम्स की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। चयनकर्ताओं के मुताबिक युवा खिलाड़ियों को इस समय ज्यादा से ज्यादा मौका मिलना चाहिए ताकि भारत का भविष्य और अच्छा हो सके।
2- वरुण चक्रवर्ती
Varun Chakaravarthy. (Photo by Francois Nel/Getty Images)
वरुण चक्रवर्ती के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन 2023 सीजन में उन्होंने अपनी फिरकी से कई बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया। इस सीजन के खत्म होने तक उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे।
यही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी जीता था। हालांकि उनका प्रदर्शन भारतीय चयनकर्ताओं को इतना अच्छा नहीं लगा और इसी वजह से उन्हें एशियन गेम्स की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।
वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम की ओर से भी इस प्रारूप में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि टीम के पास विकल्प के रूप में रवि बिश्नोई शाहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर है और इसी वजह से चक्रवर्ती को एशियन गेम्स 2023 में मौका नहीं मिला।
1- आयुष बडोनी
Ayush Badoni (Photo Source: BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आयुष बडोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 12 पारियों में 23.80 के औसत और 138.37 के स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में भी उन्होंने इसी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा था।
आयुष बडोनी के टी-20 क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 532 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। तमाम लोगों का कहना है कि आयुष बडोनी भारत के भविष्य के स्टार बल्लेबाज हो सकते हैं।
हालांकि आयुष बडोनी को अभी अपना मौका पाने के लिए और भी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। भले ही उन्हें एशियन गेम्स 2023 कि भारतीय टीम में जगह ना मिली हो लेकिन बहुत जल्द हम उन्हें राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए देख सकते हैं।