Virat Kohli and Naveen-Ul-Haq (Pic Source-Twitter)
क्रिकेट को हमेशा से ही जेंटलमैन खेल कहा गया है। पिछले काफी सालों से ऐसा देखा गया है कि क्रिकेट में सभी खिलाड़ी एक दूसरे के प्रति खेल भावना दिखाते हैं। बहुत से ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के नियम का पालन करते हैं।
हालांकि कभी-कभी कुछ खिलाड़ियों के बीच किसी चीज को लेकर बहस शुरू हो जाती है और यह बहुत ही बड़ी बन जाती है। कभी-कभी इन खिलाड़ियों को अंपायर का फैसला अच्छा नहीं लगता और उनसे भी वो झड़प कर लेते हैं।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 10 क्रिकेटर्स के बारे में जिन्हें गुस्सा बड़ी जल्दी आता है और अगर एक बार वो किसी के भी प्रति नाराज हो गए तो उन्हें चुप कराना बहुत ही मुश्किल है।
10- हरमनप्रीत कौर
Harmanpreet Kaur (Pic Source-Twitter)
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से कई मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
हालांकि हरमनप्रीत कौर हमेशा से ही जल्द गुस्से वाली खिलाड़ी रही है। इसका मतलब यह है कि उन्हें गुस्सा बड़ी जल्दी आता है। हाल ही में भारतीय महिला टीम का बांग्लादेश दौरा खत्म हुआ था। इस दौरे में भी हरमनप्रीत कौर को अंपायर का फैसला अच्छा नहीं लगा और उन्होंने गुस्से से अपने बल्ले से स्टंप्स को दे मारा।
यही नहीं उन्होंने अंपायर की गलत अंपायरिंग को लेकर भी अपना पक्ष रखा जिसकी वजह से उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाया गया। इससे पहले भी हरमनप्रीत कौर को काफी नाराज होते हुए देखा गया है।
9- इशांत शर्मा
Ishant Sharma (Photo Source: Twitter)
इशांत शर्मा भारतीय टीम के एक समय में सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से थे। उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। हालांकि जब वो युवा थे तब उन्हें भी काफी गुस्से में देखा गया है।
मैदान के बाहर इशांत शर्मा सबसे मजाकिया लोगों में से एक रहे हैं लेकिन मैदान के अंदर वो बिल्कुल ही बदल जाते हैं। विरोधी टीम के खिलाफ इशांत शर्मा को हमेशा आक्रामक गेंदबाजी करते हुए देखा गया है।
कई बार तो उन्हें अपने ही टीम के खिलाड़ियों के ऊपर गुस्सा निकालते हुए देखा गया है। इशांत शर्मा की बात ही सबसे अलग है। अगर वो गुस्सा हो गए तो फिर चाहे सामने कोई भी हो वह किसी को भी कुछ नहीं समझते। इसी वजह से उन्हें कई मुकाबलों से भी भारतीय टीम से बाहर रखा गया है।
8- यशस्वी जायसवाल
Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter)
इस लिस्ट में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है। आप खुद उनके नाम को देखकर हैरान रह गए होंगे। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है और यशस्वी ने इसी दौर में अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट और T20 डेब्यू किया।
हालांकि यशस्वी जायसवाल ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के एक मुकाबले में अपना आपा खो दिया था और विरोधी टीम के खिलाड़ी से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। यह मैच का दलीप ट्रॉफी का फाइनल। यशस्वी वेस्ट जोन की ओर से खेल रहे थे।
मुकाबला की चौथी पारी में यशस्वी और साउथ जोन के बल्लेबाज रवि तेजा के बीच किसी चीज को लेकर बहस शुरू हो गई। वेस्ट जोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने काफी देर तक यशस्वी के साथ बातचीत की लेकिन युवा खिलाड़ी ने रवि तेजा को लेकर बोलना बंद नहीं किया। वो लगातार बोलते रहे और यह बात अजिंक्य रहाणे को अच्छी नहीं लगी। उन्होंने इसके बाद अपनी टीम के ही खिलाड़ी को मैदान के बाहर कर दिया।
7- आसिफ अली
Asif Ali And Fareed Ahmad (Image Credit- Twitter)
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज आसिफ अली को दुनिया के विस्फोटक खिलाड़ियों में गिना जाता है। अगर उनका दिन है तो वो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं।
हालांकि उन्हें भी अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर स्टेज मुकाबले में गुस्से में देखा गया। फरीद अहमद के ओवर की चौथी गेंद पर आसिफ अली ने कड़ा प्रहार करना चाहा लेकिन वो कैच आउट हो गए।
इसके तुरंत बाद आसिफ और फरीद के बीच किसी चीज को लेकर बहस शुरू हो गई और बाकी सभी खिलाड़ियों को इनको रोकने के लिए वहां आना पड़ा। गलती फरीद की थी कि उन्होंने आसिफ को गुस्से में कुछ ऐसा बोल दिया था जो पाकिस्तानी बल्लेबाज को अच्छा नहीं लगा और इसके बाद वो भी अपने आप को रोक नहीं पाए और यह झगड़ा शुरू हो गया।
6- मुशफिकुर रहीम
Mushfiqur Rahim. (Photo Source: Twitter)
बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम को कई बार मैदान पर गुस्से में देखा गया है। मुशफिकुर रहीम जितने अच्छे बल्लेबाज हैं उतने ही आक्रमक खिलाड़ी भी हैं। वो खेल को काफी अच्छी तरह से समझते हैं लेकिन कभी-कभी गुस्से में वो अपना आपा खो बैठे हैं।
दिसंबर 2020 में मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश में एक घरेलू टी-20 मुकाबला खेल रहे थे। बल्लेबाज ने एक शॉट खेला जो आसमान में काफी ऊंचा गया और उसके बाद रहीम ने इस कैच को काफी अच्छी तरह से पकड़ा। हालांकि कैच पकड़ने से पहले उनकी टीम के खिलाड़ी नसीम अहमद भी कैच पकड़ने की ही कोशिश कर रहे थे जिसके वजह से दोनों आपस में लड़ गए।
आज तो पूरा हो गया लेकिन रहीम को नसीम अहमद यह चीज अच्छी नहीं लगी और उन्होंने ऐसा दिखाया कि वो युवा खिलाड़ी को करने जा रहे हैं। हालांकि बाद में बांग्लादेशी खिलाड़ी ने अपनी हरकत के लिए लोगों से माफी मांगी।
5- नवीन उल हक
Naveen-Ul-Haq (Pic Source-Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक का बर्ताव किसी को भी अच्छा नहीं लगा था। सबसे बड़ी बात यह थी कि इस युवा खिलाड़ी ने भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली से पंगा ले लिया था। यह सब देखने को मिला इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में।
इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली और अमित मिश्रा के बीच किसी चीज को लेकर बातचीत हो रही थी जिसके तुरंत बाद ऐसा देखा गया की नवीन कोहली को घूर रहे हैं। इसके तुरंत बाद कोहली ने भी कुछ नवीन की ओर इशारा किया।
दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि गौतम गंभीर को भी बीच में आना पड़ा लेकिन उन्होंने नवीन की साइड ली और वो भी कोहली से भिड़ गए। नवीन उल हक इससे पहले मोहम्मद आमिर, शाहिद अफरीदी और भी कई खिलाड़ियों से पंगा लिया है।
4- जॉनी बेयरस्टो
Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)
इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। उनकी बल्लेबाजी के कई लोग दीवाने हैं। हालांकि उनके साथ भी कई बार ऐसी चीज हो चुकी है जो उनके फैंस को पसंद नहीं आती है।
जॉनी बेयरस्टो खुद काफी आक्रामक क्रिकेटर है। 2013 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबले में उनके और विराट कोहली को लेकर भी किसी चीज को लेकर बहस हो गई थी।
यही नहीं एशेज 2023 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। एलेक्स केरी ने उन्हें रनआउट कर दिया था जिसके बाद वो अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया विकेट कीपर से किसी चीज को लेकर बहस शुरू कर दी।
3- शाकिब अल हसन
Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)
शाकिब अल हसन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। शाकिब अल हसन ने अपने क्रिकेटिंग करियर में अभी तक कई उपलब्धियां हासिल की है। हालांकि वो खुद अपने गुस्से को इतनी आसानी से रोक नहीं पाते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि शाकिब अल हसन ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों से, यहां तक कि अंपायर से भी काफी बहस की है।
ढाका प्रीमीयर लीग के एक मुकाबले के दौरान शाकिब अल हसन ने अंपायर से एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया। इसके तुरंत बाद शाकिब ने गुस्से से स्टंप्स पर लात मारी। इसके बाद शाकिब के ऊपर भारी जुर्माना लगाया गया।
यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उनकी और अंपायर के बीच किसी चीज को लेकर बहस हो चुकी है। शाकिब अल हसन खुद इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें यह बात समझनी चाहिए कि ऐसा करने से चीजें उनके लिए ही खराब होंगी।
2- डेविड वॉर्नर
David Warner (Image Credit- Twitter)
ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी काफी गुस्से वाले क्रिकेटर है। जितने मजाकिया वो मैदान के बाहर हैं उतने ही आक्रमक वो मैदान के अंदर है। पिछले 1 साल में डेविड को काफी शांत स्वभाव का देखा गया है लेकिन उससे पहले उनकी चर्चा भी काफी हो चुकी है।
2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज देखने को मिली थी। इस फुटेज में देखा जा सकता था कि डेविड वॉर्नर क्विंटन डी कॉक की किसी बात से खुश नहीं थी और वो उन्हें मारने ही जा रहे थे लेकिन उस्मान ख्वाजा ने उन्हें रोक दिया।
हालांकि बाद में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इस बात का खुलासा किया कि कोंटन डी कॉक लगातार उनको कुछ बोल रहे थे और उनकी पत्नी को लेकर भी कमेंट कर रहे थे। यही वजह थी कि डेविड अपने गुस्से को रोक नहीं पाए।
1- विराट कोहली
Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी जबर्दस्त बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कई मुकाबले में जीत दिलाई है। हालांकि उनका गुस्सा भी काफी तेज है।
चाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या इंडियन प्रीमियर लीग हमने कई बार कोहली को काफी आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए ही देखा है। यही नहीं उन्हें विरोधी टीम के खिलाड़ियों को गाली देते हुए भी सुना गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग में भी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच काफी भिड़ंत देखने को मिली थी। यही नहीं इसके अलावा भी ऐसे कई किस्से हैं जिसमें कोहली को काफी गुस्से में देखा गया है।