Arun Jaitley Stadium (Image Credit- Twitter)
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले अरूण जेटली स्टेडियम के नवीकरण के लिए दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को वित्तीम मदद की पेशकश की है। गौरतलब है कि इस पहले स्टेडियम के कायाकल्प के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी 50 करोड़ रूपए आवंटित कर चुका है।
गौरतलब है कि भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अरूण जेटली स्टेडियम को पांच मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है। तो वहीं इस बड़े टूर्नामेंट से पहले स्टेडियम में सुविधाओं के विकास पर अधिक जोर दिया जा रहा है।
साथ ही बता दें कि अरूण जेटली स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और महिला प्रीमियर लीग (WPL) टीम दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड भी है। तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाबत दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल और डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली के बीच एक मीटिंग भी हुई है, जिसका मुद्दा रहा है कि मैचों के दौरान दर्शकों के अनुभव को और बेहतर कैसे किया जाए।
सोर्स ने दी जानकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार इस प्रकिया के विकास से करीब से जुड़े एक अधिकारी ने बताया- स्टेडियम में दो बेहतर क्वालिटी वाले अतिथि बाॅक्स स्थापित करने पर चर्चा हुई है। यह वर्ल्ड कप तक अस्थायी रहेगा और अगले आईपीएल तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। स्टेडियम में हुए मैचों के दौरान फैंस ने अपने अनुभवों को लेकर काफी शिकायतें की थी, जिसके बाद डीडीसीए और दिल्ली कैपिटल्स ने इसे प्राथमिकता दी है।
यूरोप में फुटबाॅल स्टेडियम का मैनेजमेंट काॅरपोरेट ही करते हैं, जिससे उनके क्लबों के लिए स्टेडियम में सुविधाएं बनी रहें। यह कदम कुछ हद तक उसी दिशा है। महिला आईपीएल के होम-अवे फाॅर्मेट में खेले जाने के साथ आईपीएल के दौरान टीम को स्टेडियम की जरूरत होगी।