Team India & Stuart Broad (Photo Source: Getty Images)
1) एशेज सीरीज के बीच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लंदन में खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट के बीच अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया। उन्होंने बताया है कि वह चल रहे एशेज के पांचवें टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। तीसरे दिन के खेल के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया कि, यह उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। 37 साल के इंग्लिश गेंदबाज ने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। वह करीब 17 साल के लंबे करियर के बाद क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। (और पढ़ें)
2) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत को मिली शर्मनाक हार
वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज का दूसरा वनडे बारबाडोस में खेला गया। पहले वनडे मैच की तरह भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो यहां भी जारी रहा जिसका नतीजा ये हुआ कि, टीम को इस मैच में 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 200 रनों के अंदर ऑलआउट हो गई। (और पढ़ें)
3) उमरान मलिक के फ्लॉप प्रदर्शन पर पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह का बड़ा बयान
भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों वनडे में बेअसर रहे। उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी की और 17 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। यही हाल उनका दूसरे वनडे में भी रहा। इस बीच पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह ने उमरान मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। आरपी सिंह का मानना है कि उमरान मलिक की सबसे बड़ी पूंजी उनकी गति है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक भारत के लिए खेलने के लिए अपने स्किल्स को निखारना होगा। (और पढ़ें)
4) 2023-24 घरेलू सीजन के लिए DDCA और CAC ने निखिल चोपड़ा को नियुक्त किया अध्यक्ष
दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी (CAC) ने पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा को 2023-24 सीजन के लिए अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा है। इसी के साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरिंदर खन्ना और अंजलि शर्मा भी आगामी घरेलू सीजन के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का हिस्सा है। DDCA के जॉइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा ने पुष्टि किया कि निखिल चोपड़ा आगामी सीजन के लिए बोर्ड के साथ बने रहेंगे। (और पढ़ें)
5) शानदार प्रदर्शन के बाद भी रियान पराग आए फैन्स के निशाने पर, RR को वीडियो शेयर करना पड़ा भारी
टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके रियान पराग कई सालों से IPL में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं, जहां ये टीम भी सोशल मीडिया पर पराग के वीडियो शेयर करती रहती है। वहीं हाल ही में पराग ने Deodhar Trophy में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था, जिसका वीडियो RR टीम ने शेयर किया और उसके बाद भी ये खिलाड़ी फैन्स के निशाने पर आ गया। (और पढ़ें)
6) विराट कोहली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं कर्टली एम्ब्रोस
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है और कहा है कि भारतीय बल्लेबाज को बल्लेबाजी करते हुए देखने में काफी सुकून मिलता है। कर्टली एम्ब्रोस ने यह भी कहा कि कोहली बिना आक्रमक क्रिकेट खेले तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। कर्टली एम्ब्रोस ने खुल के के अधिकारी की यूट्यूब चैनल पर कहा कि, जब विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं तब उनको खेलते हुए देखकर काफी सुकून मिलता है। (और पढ़ें)