Jasprit Bumrah and Jay Shah (Image Credit- Twitter)
पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टीम में कई तेज गेंदबाज आए और कई गए, लेकिन जो स्थान जसप्रीत बुमराह ने बनाया है, शायद ही और कोई खिलाड़ी ऐसा कर पाया हो। बता दें कि बुमराह जब गेंदबाजी करने आते हैं तो बल्लेबाजों में हमेशा यह खाॅफ रहता है कि इसकी याॅर्कर गेंद का सामना कैसे करेंगे।
हालांकि, जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के चलते पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम के बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार सितंबर 2022 में टीम इंडिया की ओर से खेले थे। तो वहीं इस दौरान बुमराह की कमी टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022, एशिया कप 2022, बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के दौरान खली थी।
तो वहीं जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उन्होंने हाल में ही बैंगलोर स्थित एनसीए में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और मैच फिटनेस भी हासिल कर ली है। साथ ही अब बुमराह की टीम इंडिया में वापसी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बड़ा बयान दिया है।
इस सीरीज के लिए शामिल किए जाएंगे बुमराह
बता दें कि क्रिकबज की एक खबर के अनुसार जय शाह ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर कहा- बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और वह आयरलैंड सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। जय शाह द्वारा दिए आप इस बयान से अंदाज लगा सकते हैं बुमराह जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले हैं।
दूसरी ओर टीम इंडिया के बारे में आपको जानकारी दें तो टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में लिमिटेड ओवर की सीरीज खेल रही है, और इसके बाद वह तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड रवाना होगी।