Skip to main content

Today's Trending HI

एक खिलाड़ी हुआ चोटिल, दूसरे को मिला सुनहरा मौका

क्रिकेट में ऐसा काफी बार देखा गया है कोई खिलाड़ी चोटिल हो गया हो और टीम को उनकी जगह किसी दूसरे को मौका देना पड़ा हो। कभी-कभी दूसरे खिलाड़ी की किस्मत साथ दे जाती है।

ऐसा काफी बार देखने को मिला है कि एक खिलाड़ी जो उस समय काफी अच्छे फॉर्म में है वो चोटिल हो गया हो और उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मौका मिला हो और उसने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। 1996 में जब भारत में इंग्लैंड का दौरा किया था तब संजय मांजरेकर फिटनेस टेस्ट को पास करने में असमर्थ रहे थे और उनकी जगह दूसरे टेस्ट मुकाबले में राहुल द्रविड़ को मौका मिला।

राहुल द्रविड़ ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और पहली पारी में 95 रन जड़े। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 5 घटनाओं के बारे में जब एक शानदार खिलाड़ी की जगह दूसरे युवा खिलाड़ी ने जगह ली और उन्होंने उस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी।

5- जस्टिन लैंगर की जगह माइकल हसी ने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू

एक खिलाड़ी हुआ चोटिल, दूसरे को मिला सुनहरा मौका

Michael Hussey (Pic Source-Hamish BlairGetty Images)

माइकल हसी उन शानदार खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों ही प्रारूपों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। टेस्ट क्रिकेट में माइकल हसी ने 79 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 6235 रन बनाए जिसमें 19 शतक और 29 अर्धशतक मौजूद है।

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2005 में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के उस समय के रेगुलर सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर पहले टेस्ट मुकाबले में चोटिल हो गए थे और उनकी जगह माइकल हसी को ओपनर के रूप में खेलने का मौका मिला। हालांकि अपने डेब्यू मुकाबले में माइकल हसी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और उन्होंने पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में 29 रन बनाए।

हालांकि टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच होबार्ट में खेला गया था जिसमें उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। उनकी इस बल्लेबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मात दी। तीसरे टेस्ट मुकाबले में जस्टिन लैंगर ने वापसी की और माइकल हसी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने लगे। नंबर 5 पर खेलते हुए उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को क्लीनस्वीप किया। बता दें, हसी ने उस मैच में तीन टेस्ट मुकाबलों की 6 पारियों में 361 रन बनाए थे।

4- माइकल वॉ की जगह एंड्रयू स्ट्रॉस ने 2004 में किया अपना टेस्ट डेब्यू

एक खिलाड़ी हुआ चोटिल, दूसरे को मिला सुनहरा मौका

Andrew Strauss (Pic Source-skysports)

एंड्रयू स्ट्रॉस के टेस्ट डेब्यू से पहले इंग्लैंड टीम की ओपनिंग माइकल वॉ और मार्कस ट्रेस्कोथिक करते थे। मई 2004 में जब इंग्लैंड ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज रखी थी तब माइकल वॉ जो उस समय इंग्लैंड टीम के कप्तान भी थे अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। इसी वजह से पहले मैच में वो प्लेइंग XI से बाहर हो गए।

माइकल वॉ की जगह टीम मैनेजमेंट ने मार्कस ट्रेस्कोथिक को टीम की कप्तानी सौंपी और उनके साथ एंड्रयू स्ट्रॉस को ओपनर के रूप में शामिल किया गया। यह उनका टेस्ट डेब्यू था।

एंड्रयू स्ट्रॉस ने इस मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में 112 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से इंग्लैंड में न्यूजीलैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। एंड्रयू स्ट्रॉस को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

3- केएस भरत को ऋषभ पंत की चोट की वजह से मिला मौका

एक खिलाड़ी हुआ चोटिल, दूसरे को मिला सुनहरा मौका

Ravichandran Ashwin and KS Bharat. (Photo Source: GETTY)

दिसंबर 2022 में भारतीय टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली देहरादून हाईवे में एक कार हादसे का शिकार हो गए थे। ऋषभ पंत इस चोट की वजह से पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। तमाम लोग यही दुआ कर रहे हैं कि पंत जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए ताकि वो टीम में वापसी कर सकें।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2022-23 सीजन में भारतीय टीम ने ऋषभ पंत की जगह युवा खिलाड़ी केएस भरत को प्लेइंग XI में शामिल किया। हालांकि भरत का प्रदर्शन इस सीरीज में इतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने चार टेस्ट मुकाबलों की 6 पारियों में मात्र 101 रन बनाए।

हालांकि युवा खिलाड़ी की विकेटकीपिंग सभी को काफी अच्छी लगी और इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी टीम में शामिल किया गया। हालांकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले और दोनों पारियों में वो 5 रन और 23 रन ही बना पाए।

2- शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार

एक खिलाड़ी हुआ चोटिल, दूसरे को मिला सुनहरा मौका

Mukesh Kumar (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे में है जहां उन्होंने पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान को एक पारी और 141 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तमाम लोगों को उम्मीद थी कि दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग XI में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से पहले शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए और उनकी जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया। मुकेश कुमार का भारतीय घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 40 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 152 विकेट झटके हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा चुके दूसरे टेस्ट मुकाबले में मुकेश कुमार ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की और पहली पारी में 2 विकेट झटके। उनका प्रदर्शन कई लोगों को काफी पसंद आया।

1- झे रिचर्ड्सन की जगह स्कॉट बोलैंड एशेज 2021 में

एक खिलाड़ी हुआ चोटिल, दूसरे को मिला सुनहरा मौका

Scott Boland (Photo Source: skysports)

स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलिया घरेलू क्रिकेट में काफी अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया घरेलू क्रिकेट में हमेशा से ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें काफी देर से मौका मिला।

स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज 2021 में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया जब झे रिचर्ड्सन को अनफिट घोषित कर दिया था। बोलैंड ने इस मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रनों से करारी शिकस्त दी।

मेलबर्न टेस्ट में भी इस शानदार तेज गेंदबाज ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके। उन्हें उनकी इस गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

আরো Today's Trending HI

आंकड़ों का पीछा: सुपर स्मैश 2024-25 के प्रमुख आँकड़े और रिकॉर्ड्स की खोज

सुपर स्मैश 2024-25 के लिए उत्साह बढ़ने के साथ-साथ, क्रिकेट के दीवाने टूर्नामेंट को परिभाषित करने वाले आंकड़ों में गोता लगाने की उम्मीद करते हैं। आँकड़े न केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन...

महिला बिग बैश लीग 2024 कौन जीतेगा? टीम विश्लेषण और भविष्यवाणियां 

महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2024 में क्रिकेट के लिए एक शानदार शो होने जा रही है। इसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की एक सरणी और उच्च प्रतिस्पर्धा है, इसलिए यह सीजन...

हरारे बोल्ट्स: Zim Afro T10 2024 में एक शानदार टीम

Zim Afro T10 2024 के करीब आते ही क्रिकेट उत्साही यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि कैसे हरारे बोल्ट्स प्रदर्शन करेंगे। विस्फोटक बल्लेबाजों, गतिशील ऑलराउंडरों और कुशल गेंदबाजों के...

पावर-हिटिंग का विकास: कैसे WBBL बल्लेबाज T20 क्रिकेट को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं

WBBL या महिला बिग बैश लीग, महिला क्रिकेट के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंचों में से एक रहा है। इसने मैदान पर असाधारण प्रतिभा को सामने लाया है, T20 क्रिकेट के...