ZIM-W vs IRE-W 3rd T20I Match Prediction in Hindi: जिम्बाब्वे महिला टीम (ZIM-W) और आयरलैंड महिला टीम (IRE-W) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर आयरलैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
सीरीज के दूसरे मैच में आयरलैंड महिला टीम ने 42 रनों से जीत दर्ज की थी। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। एमी हंटर ने सर्वाधिक (77 रन) की पारी खेली थी। जिम्बाब्वे महिला टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई थी।
ZIM-W vs IRE-W Match Details: मैच जानकारी
Particulars | Details |
Match | Zimbabwe-W vs Ireland-W 3rd T20I |
Venue | Harare Sports Club, Harare |
Date & Time | Tuesday, January 30, 4:30 PM |
Live Broadcast and Streaming Details | Zimbabwe Cricket YouTube channel. |
Click Here | ZIM-W vs IRE-W 3rd T20I Match Live Score. |
ZIM-W vs IRE-W Pitch Report: पिच रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में एक बार फिर हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। टॉस जीतकर टीम पहले यहां बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
ZIM-W vs IRE-W Head to Head Records in T20Is: हेड टू हेड रिकॉर्ड
खेले गए कुल मैच | जिम्बाब्वे ने जीते | आयरलैंड ने जीते | नो रिजल्ट |
03 | 00 | 03 | 00 |
ZIM-W vs IRE-W Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे (Zimbabwe-W):
मैरी-ऐनी मुसोंडा (कप्तान), केलिस एनडलोवु, पेलेगिया मुजाजी, चिएद्ज़ा धुरुरू (विकेटकीपर), लोरेन त्सुमा, न्याशा ग्वानज़ुरा, प्रीसियस मारांगे, क्रिस्टीन मुतासा, नोमवेलो सिबांडा, लिंडोकुहले माभेरो, कुडज़ई चिगोरा
आयरलैंड (Ireland-W):
गैबी लुईस, एमी हंटर (विकेटकीपर), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, रेबेका स्टोकेल, लॉरा डेलानी (कप्तान), अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जीना डेम्पसी, अलाना डाल्ज़ेल, फ्रेया सार्जेंट, कारा मरे
ZIM-W vs IRE-W 3rd T20I Match Prediction: संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
ZIM-W vs IRE-W 3rd T20I Match Prediction: संभावित बेस्ट बल्लेबाज
एमी हंटर:
एमी हंटर ने पिछले मुकाबले में 57 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली थी। एमी हंटर एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकती है।
ZIM-W vs IRE-W 3rd T20I Match Prediction: संभावित बेस्ट गेंदबाज
लॉरा डेलानी:
लॉरी डेलानी ने दूसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे। लॉरी डेलानी एक बार फिर टीम की जीत में अहम योगदान देते हुए नजर आ सकती है।
ZIM-W vs IRE-W 3rd T20I Match Prediction: कौन जीतेगा मैच-
आयरलैंड महिला टीम तीसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करेगी।