वेस्टइंडीज (WI) और भारत (IND) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे के टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। भारत ने फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। भारत टी-20 सीरीज पर भी अपना दबदबा कायम रखना चाहेगा। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की बात करें तो टीम इतिहास में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है।
टी-20 वर्ल्ड 2022 में भी टीम ग्रुप स्टेज में क्वालीफाई कर पाने में नाकामयाब रही थी। टीम ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। टीम भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी। वहीं टीम इंडिया भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शानदार खेल दिखाना चाहेगी।
(WI vs IND) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहला टी-20
दिन और समय- 3 अगस्त, रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद
लाइव स्ट्रीमिंग- डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप
(WI vs IND) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
क्विंस पार्क ओवल की पिच गेंदबाज और विशेषकर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद करती हैं। पारी की शुरूआत में गेंद अच्छी तरह स्विंग करेगी और अंत में रिवर्स स्विंग के साथ वापस आ सकती हैं। बल्लेबाजों को थोड़ा सावधान रहना होगा और फिर अपने शॉट खेलने होंगे। टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले गेंदबाजी चुन सकते हैं।
(WI vs IND) वेस्टइंडीज बनाम भारत हेड टू हेड (Head to Head):
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 25 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 17 और वेस्टइंडीज ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
(WI vs IND) वेस्टइंडीज बनाम भारत फुल स्क्वॉड (Full Squad):
वेस्टइंडीज (West Indies):
रोवमेन पॉवेल, काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस
भारत (India):
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, इशान किशन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह
(WI vs IND) वेस्टइंडीज बनाम भारत (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
वेस्टइंडीज (West Indies):
जॉनसन चार्ल्स, काइल मेयर्स (उपकप्तान), शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय, अल्जारी जोसेफ
भारत (India):
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह
यहां देखें- West Indies vs India 1st T20 Live Score
ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream 11 Head to Head):
निकोलस पूरन, इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोवमेन पॉवेल, हार्दिक पांड्या, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रोमारियो शेफर्ड
कप्तान- इशान किशन उपकप्तान- निकोलस पूरन
ड्रीम 11 ग्रैंड लीग (Dream 11 Grand League):
निकोलस पूरन, इशान किशन, काइल मेयर्स, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रोवमेन पॉवेल, हार्दिक पांड्या, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
कप्तान- सूर्यकुमार यादव उपकप्तान- कुलदीप यादव