Team India (Photo Source: Twitter)
वेस्टइंडीज दौरे के टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से जीत हासिल की। शानदार टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया एशिया कप 2023 का हिस्सा भी बनेगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। टीम इंडिया के लिए आगामी वनडे सीरीज काफी ज्यादा अहम है। दोनों ही टीमें वनडे सीरीज में सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहेगी।
(WI vs IND) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहला वनडे मैच
दिन और समय- 27 जुलाई, शाम 7 बजे
जगह- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
लाइव स्ट्रीमिंग- डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप
(WI vs IND) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल की पिच संतुलित है। अगर बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी क्षमता के अनुरूप खेलें तो वे पिच का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। यहां खेले गए पिछले कुछ मैचों में पहली पारी में औसत 216 रन बने हैं। इस स्थान पर टॉस वास्तव में मायने नहीं रखता क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने 40% खेल जीते हैं। मैदान की वर्तमान स्थिति के आधार पर, टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी या बल्लेबाजी का चयन कर सकती है।
(WI vs IND) वेस्टइंडीज बनाम भारत हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Record):
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 139 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 70 और वेस्टइंडीज ने 63 मैच में जीत दर्ज की है।
(WI vs IND) वेस्टइंडीज बनाम भारत (Full Squad) फुल स्क्वॉड:
वेस्टइंडीज (west Indies):
शाई होप (कप्तान), रोवमेन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस
भारत (India):
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
(WI vs IND) वेस्टइंडीज बनाम भारत (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
वेस्टइंडीज (west Indies):
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमेन पॉवेल (उपकप्तान), शाई होप (विकेटकीपर व कप्तान), शिमरोन हेटमायर, एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस, यानिक कारिया, अलजारी जोसेफ
भारत (India):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
यहां देखें- West Indies vs India 1st ODI Live Score
(WI vs IND Best Performers) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:
संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
विराट कोहली:
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 121 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच भी था। वहीं विराट कोहली ने पिछले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रनों की शानदार पारी खेली थी। विराट कोहली एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज:
मोहम्मद सिराज:
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। सिराज ने 5 विकेट अपने नाम किया था। वहीं सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वनडे मैच में 7 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट अफने नाम किया था। मोहम्मद सिराज एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
कौन जीतेगा मैच-
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच जीतते हुए नजर आएगी।