USA vs ENG Match Prediction: अमेरिका (USA) और इंग्लैंड (England) के बीच T20 World Cup 2024 का 49वां मैच 23 जून को रात 8 बजे से खेला जाएगा। आइए देखें दोनों टीमों का Analysis-
USA यूएसए ने अपने टूर्नामेंट के लीग मैचों की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से की थी लेकिन सुपर 8 मुकाबलों में उन्होंने अपना लय खो दिया। अमेरिका ने सुपर 8 में 2 मैच खेले हैं और दोनों मुकाबलों में हार का सामना किया है। टीम का सेमीफाइनल में पहुँचने का सपना टूट चुका है।
England वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो उन्होंने सुपर 8 के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया था। हालांकि, अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड ने अब तक 2 में से 1 ही मैच जीते हैं, पर वह अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं। लेकिन अमेरिका के खिलाफ अगर वह हार गए तो उनका सेमीफाइनल का सफर खत्म हो जाएगा। वहीं, उन्हें यह मैच बड़े मार्जिन से जीतना होगा ताकि उनके रनरेट में बढ़ोतरी हो और वह टॉप 2 में रहे।
USA vs ENG के बीच T20 World Cup 2024 के 49वें मैच की डिटेल्स
मैच | स्थान | दिनांक और समय | लाइव स्ट्रीमिंग विवरण | यहाँ देखे |
अमेरिका vs इंग्लैंड, मैच 49, T20 World Cup 2024 ग्रुप 2, 9वां मैच | Kensington Oval, Bridgetown, Barbados | रविवार, रात 8 बजे (IST) | Star Sports, Hotstar Website and App | USA vs ENG मैच का लाइव स्कोर |
USA vs ENG Head to Head Records- यूएसए vs इंग्लैंड हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स
Matches Played | USA Won | England Won | N/R | Tied |
0 | 0 | 0 | 0 | 0 |
USA vs ENG के बीच T20 World Cup के 49वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
USA
आरोन जोन्स (कप्तान), एंड्रीयस गौस, मिलिंद कुमार, नितीश कुमार, स्टीवन टेलर, कोरी एंडरसन, एन केंजिगे, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर
England
जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन
USA vs ENG मैच की पिच रिपोर्ट
Kensington Oval में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और पहले खेलने वाली टीम की नजरें 170 के स्कोर के आसपास रहेगी। लक्ष्य का पीछा करना यहाँ आसान हो सकता है और दिन का मैच होने की वजह से गेंदबाजों को भी पिच से शुरुआत में थोड़ी मदद मिल सकती है।
USA vs ENG Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)-
फिल सॉल्ट इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलफ उन्होंने सुपर 8 के पहले मैच में 87 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
USA vs ENG Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)-
जोफ्रा आर्चर ने अपने पिछले मैच में 3 विकेट झटके थे, ऐसे में उनका अमेरिका जैसी टीम के सामने विकेट लेने की संभावना बढ़ जाती है।
USA vs ENG Today’s Match Prediction: इंग्लैंड जीतेगा आज का मैच
सिनैरियो 1
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 40-50
पहली पारी का स्कोर- 150-160
इंग्लैंड ने मैच जीता
सिनैरियो 2
अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 50-60
पहली पारी का स्कोर- 160-170
इंग्लैंड ने जीत दर्ज की
यह भी चेक करे:- USA vs ENG Dream11 Prediction