NRK vs SS (Photo Source: TNPL)
Tamil Nadu Premier League 2023 में 22 जून का महामुकाबला नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और सलेम स्पार्टन्स (SS) के बीच खेला जाएगा। नेल्लई रॉयल किंग्स को पिछले मुकाबले में आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सलेम स्पार्टन्स ने पिछले मुकाबले में रूबी त्रिची वारियर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। नेल्लई रॉयल किंग्स इस वक्त पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान और सलेम स्पार्टन्स इस वक्त पांचवे पायदान पर मौजूद है। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी।
NRK vs SS TNPL, 2023 मैच डिटेल्स (Match Details):
मैच- नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम सलेम स्पार्टन्स
दिन और समय- 22 जून, शाम 7ः15 बजे
जगह- एनपीआर क्रिकेट कॉलेज ग्राउंड
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप
पिच रिपोर्ट(Pitch Report):
एनपीआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे गति और उछाल के साथ आती है जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं। हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाज कमाल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं, और जैसे ही खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर भी बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
NRK vs SS Tamil Nadu Premier League फुल स्क्वॉड(Full Squad):
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRR):
निधीश राजगोपाल, लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, अरूण कार्तिक (कप्तान), रितिक ईश्वरन, पी सुगेंधिरन, श्री नेरंजन, एसजे अरूण कुमार, कार्तिक मणिकंदन, संदीप वारियर, एनएस हरीश, सोनू यादव, अश्विन क्रिस्ट, एस मोहन प्रसाद, आदित्य अरूण, एम पोइयामोझी, आर मिथुन, अजितेश गुरूस्वामी, इमैनुएल चेरियन, एन काबिलन
सलेम स्पार्टन्स SS:
कौशिक गांधी, मुहम्मद अदनान खान, राजेंद्रान कार्तिकेयन, आरएस मोकित हरिहरन, एस अभिषेक, एस अरविंद, गोवरी शंकर, मान बाफना, आर प्रशांत, जगनाथ श्रीनिवास, सनी सांधु, युवराज वी, अमित सात्विक, आर केविन, अभिषेक तनवर (कप्तान), आकाश सुमरा, एम गणेश मूर्ति, एस गुरू, सचिन राठी, एन सेल्वा कुमारण, गुरू केदारनाथ
NRK vs SS Tamil Nadu Premier League संभावित प्लेइंग 11:
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRR):
श्री निरंजन, एल सूर्याप्रकाश, एसजे अरूणकुमार, अरूण कार्तिक (कप्तान), लक्ष्य जैन, सोनू यादव. ऋतिक ईश्वरन (विकेटकीपर), जी अजितेश, एल विग्नेश, एम पोइयामोझी, संदीप वारियर
सलेम स्पार्टन्स SS:
अभिषेक तनवर (कप्तान), अमित सात्विक, आकाश सुमरा, मान बाफना, कौशिक गांधी, मोहित हरिहरन, एस अभिषेक, मुहम्मद अदनान खान, सचिन राठी, एम गणेश मूर्ति, सनी संधू
यहां देखें- Nellai Royal Kings vs Salem Spartans Live Score
NRK vs SS Best Performers संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः
संभावित बेस्ट बल्लेबाजः
जी अजितेशः
जी अजितेश ने पिछले मैच में आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस के खिलाफ 20 रनों की पारी खेली थी। जी अजितेश ने इससे पहले वाले मैच में कोवई किंग्स के खिलाफ सीजन का पहला शतक जड़ा था। जी अजितेश वापसी करते हुए सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित बेस्ट गेंदबाजः
सोनू यादवः
पिछले मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। लेकिन सोनू यादव ने टीम के लिए शानदार खेल दिखाया था। सोनू यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया था। सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ सोनू यादव शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
कौन जीतेगा मैच-
नेल्लई रॉयल किंग्स सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।