Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder Dream 11 Prediction: जारी बिग बैश लीग का 21वां मैच होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच होने जा रहा है। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच होबार्ट के वेलरिव ओवल मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम-
मैच जानकारी (Match Details):
तारीख व दिन– 1 जनवरी 2024, सोमवार
स्थान- वेलरिव ओवल, होबार्ट
मैच शुरू होने का समय– दोपहर 1.45 बजे से
किस टीम का जीत का पलड़ा भारी– होबार्ट हरिकेंस
ब्राॅडकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
यहाँ देखे- THU vs HUR Live Score
THU vs HUR हेड डू हेड (टी20 क्रिकेट)
कुल मैच | एडिलेड ने जीते | मेलबर्न ने जीते |
19 | 11 | 8 |
मैच के लिए दोनों टीमों (THU vs HUR ) की संभावित (Probable) प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):
सिडनी थंडर्स (THU):
मैथ्यू गिक्स (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, ओलिवर डेविस, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, एलेक्स रॉस, नाथन मैकएंड्रू, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ज़मान खान, तनवीर संघा, लियाम हैचर।
होबार्ट हरिकेंस (HUR):
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), बेन मैकडरमॉट, मैकलिस्टर राइट, सैम हैन, टिम डेविड, कोरी एंडरसन, निखिल चौधरी, क्रिस जॉर्डन, पैट्रिक डूली, नाथन एलिस (कप्तान), रिले मेरेडिथ।
THU vs HUR पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
वेलरिव ओवल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पर क्रिकेट फैंस को एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को शुरू में स्विंग प्राप्त हो सकता है। मैदान पर कोई पर कप्तान टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगा।
ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream11 Head to Head League):
मैथ्यू वेड (उपकप्तान), कैमरन बेनक्राॅफ्ट, एलेक्स हेल्स, मैकलिस्टर राइट, टिम डेविड, कोरी एंडरसन (कप्तान), क्रिस ग्रीन, डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ, नाथन एलिस, जमान खान।
ड्रीम 11 ग्रैंड लीग ( Dream11 Grand League):
कैमरन बेनक्राॅफ्ट, क्रिस ज्वेल, मैकलिस्टर राइट, टिम डेविड, कोरी एंडरसन, क्रिस जाॅर्डन, क्रिस ग्रीन (कप्तान), डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ, नाथन एलिस, तनवीर सांघा (उपकप्तान)।