ZRY vs GOG Match Prediction: सौराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 में 28 अगस्त का महामुकाबला जलावड रॉयल्स (Zalawad Royals) और गोहिलवड ग्लैडिएटर्स (Gohilwad Gladiators) के बीच खेला जाएगा। जलावड रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में कच्छ वारियर्स (Kutch Warriors) के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कच्छ वारियर्स 19.2 ओवरों में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जलावड रॉयल्स ने 19.3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।
वहीं गोहिलवड ग्लैडिएटर्स को पिछले मुकाबले में कच्छ वारियर्स के खिलाफ 2 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। कच्छ वारियर्स (Kutch Warriors) ने पहले बल्लेबाजी करते 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बोर्ड पर लगाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए गोहिलवड ग्लैडिएटर्स 20 ओवर के अंत तक 143 रन ही बना पाई। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में शानदार खेल दिखाना चाहेगी।
मैच जानकारी (Match Details):
मैच- जलावड रॉयल्स बनाम गोहिलवड ग्लैडिएटर्स
दिन और समय- 28 अगस्त, शाम 7 बजे
जगह- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
लाइव स्ट्रीमिंग- Jio Cinema
(ZRY vs GOG) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
सौराष्ट्र एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। तेज गेंदबाज भी इस पिच पर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आएंगे, जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए चुनौती रहने वाली है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन है। टॉस जीतकर यहां रन चेज करना सही फैसला हो सकता है।
(ZRY vs GOG) जलावड रॉयल्स बनाम गोहिलवड ग्लैडिएटर्स (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
जलावड रॉयल्स (Zalawad Royals):
चिराग सिसोदिया, किशन परमार, शेल्डन जैक्शन (कप्तान व विकेटकीपर), देव दांड, अमित रंजन, पार्थ भूट, अर्जुन राठौड़, मोहित गोरानिया, आदित्य जडेजा, पवन परमार, मौर्या गोघरी
गोहिलवड ग्लैडिएटर्स (Gohilwad Gladiators):
कृष्णकांत पाठक, निहार वघेला (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड (कप्तान), विश्वाराज जडेजा, रक्षित मेहता, सिद्धांत राणा, निकेत जोशी, शौर्या सांडिया, वंदित जीवराजनी, युवराज चुडासमा, अंकुर पनवर
यहां देखें- Zalawad Royals (ZRY) vs Gohilwad Gladiators (GOG) Live Score
(Zalawad Royals vs Gohilwad Gladiators) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):
(ZRY vs GOG Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
शेल्डन जैक्शन:
शेल्डन जैक्शन ने पिछले मुकाबले में कच्छ वारियर्स के खिलाफ 47 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली थी। शेल्डन जैक्शन आगामी मैच में भी शानदार खेल दिखाते हुए नजर आएंगे।
(ZRY vs GOG Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाज:
पार्थ भूट:
पार्थ भूट ने पिछले मुकाबले में 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था। जिसके चलते कच्छ वारियर्स 140 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। आगामी मैच में भी पार्थ शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आएंगे।
(ZRY vs GOG Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-
जलावड रॉयल्स गोहिलवड ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच जीतेगी।