SCO vs SIX Dream 11 Prediction in Hindi: जारी बिग बैश लीग का 39वां मैच पर्थ स्काॅचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच होने जा रहा है। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच पर्थ स्थित पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम-
SCO vs SIX Match Details: मैच जानकारी
Match | Perth Scorchers vs Sydney Sixers |
Venue | Perth Stadium, Perth |
Date and Time | 16 January 2.10 PM IST |
Live Broadcast and Streaming Details | Star Sports and Hotstar |
Click Here | SCO vs SIX Match Live Score. |
SCO vs SIX Pitch Report: पिच रिपोर्ट
पर्थ स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाती है, लेकिन यहां पर दूसरे हाफ में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती हुई नजर आ सकती है। यहां पर खेले गए पिछले तीन टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। तो इस हिसाब से कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
SCO vs SIX Head to Head Record in T20I: हेड टू हेड रिकॉर्ड
खेले गए कुल मैच | पर्थ स्काॅचर्स | सिडनी सिक्सर्स | कोई नतीजा नहीं |
27 | 17 | 10 | 0 |
Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11:
पर्थ स्काॅचर्स (SCO):
स्टीव एस्किनाज़ी, सैम व्हाइटमैन, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, लॉरी इवांस, कूपर कोनोली, निक हॉब्सन, एश्टन एगर, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनडॉर्फ और लांस मॉरिस।
सिडनी सिक्सर्स (SIX):
जोश फिलिप, जेम्स विंस, डैनियल ह्यूज, मोजेस हेनरिक्स, जॉर्डन सिल्क, जैक एडवर्ड्स, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, टाॅडी मर्फी और स्टीव ओ कीफे।
SCO vs SIX Dream 11 Fantasy Suggestions: पर्थ स्काॅचर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स 39वें बीबीएल मैच के लिए
SCO vs SIX Dream 11 Team (ड्रीम 11 हेड टू हेड):
विकेटकीपर- जोश इंग्लिश (उपकप्तान)
बल्लेबाज- जेम्स विंस, जाॅर्डन सिल्क, डैनियल ह्यूज, लाॅरी एवांस
ऑलराउंडर- आरोन हार्डी (कप्तान), मोजेस हेनरिक्स, एश्टन एगर
गेंदबाज- जेसन बेहरेनडाॅर्फ, लांस माॅरिस, टाॅड मर्फी।
SCO vs SIX Dream 11 Team (ड्रीम 11 ग्रैंड लीग):
विकेटकीपर- जोश इंग्लिश, जोश फिलिप
बल्लेबाज- जेम्स विंस, जाॅर्डन सिल्क, लॉरी इवांस (कप्तान)
ऑलराउंडर- आरोन हार्डी, मोजेस हेनरिक्स (उपकप्तान), एश्टन एगर
गेंदबाज- जेसन बेहरेनडाॅर्फ, लांस माॅरिस, टाॅड मर्फी।