SA vs IND, 3rd ODI Match Prediction: दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमें अब वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला वनडे भारत ने अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में कल अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की। यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
दूसरे वनडे मुकाबले की बात करें तो प्रोटियाज टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जोकि टीम के लिए सही साबित रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 47वें ओवर में 211 रनों पर ढेर हो गई। 212 रनों का लक्ष्य जवाब में मेजबान टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और मुकाबले को 8 विकेट रहते जीत लिया।
SA vs IND (मैच डिटेल्स) Match Details:
मुकाबले | जानकारी |
मैच | साउथ अफ्रीका बनाम भारत, 3rd ODI |
वेन्यू | न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग |
तारीख और समय | गुरुवार, दिसंबर 21, 4:30 PM IST |
Live Broadcast and Streaming Details | Star Sports Network, Disney+Hotstar |
यहाँ देखे | SA vs IND, 3rd ODI Match live Score |
SA vs IND: न्यू वांडरर्स स्टेडियम,की पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
द वांडरर्स की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है। खास तौर से दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर बहुत ही आसानी से आती है। यही कारण है कि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अधिक सफलता मिली है। इस मैदान पर अब तक कुल 51 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से सिर्फ 21 बार पहले बैटिंग करते हुए टीम ने जीत हासिल की है। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 28 हार जीत मिली है।
SA vs IND हेड टू हेड रिकॉर्ड Head-to-Head Record
खेले गए कुल मैच | 93 |
साउथ अफ्रीका जीता | 51 |
भारत जीता | 39 |
NR | 03 |
First Played | 10 नवंबर, 1991 |
Last Played | 19 दिसंबर, 2023 |
SA vs IND (संभावित प्लेइंग XI) Predicted Playing XI:
भारत:
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान)(विकेटकीपर), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका:
रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, वियान मुल्डर
SA vs IND: 2nd ODI Match Prediction (संभावित बेस्ट बल्लेबाज: साई सुदर्शन)
टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे साई सुदर्शन ने अब तक दोनों वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हए सभी को प्रभावित किया है। दोनों ही मुकाबले में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला है और ऐसे में तीसरे वनडे मैच में भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
SA vs IND: 2nd ODI Match Prediction संभावित बेस्ट गेंदबाज: अर्शदीप सिंह
पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में पांच विकेट अपने नाम किए और वो दक्षिण अफ्रीका में पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। वहीं दूसरे वनडे में उन्हें एक विकेट मिला। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए अंतिम मैच में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
SA vs IND: 2nd ODI Match Prediction आज के मैच की भविष्यवाणी:
भारत जीतेगा आज का मैच
Disclaimer: The prediction is based on the understanding, analysis, and instinct of the author. While making your prediction, consider the points mentioned, and make your own decision.