प्रीव्यू (Preview):
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 का 14वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स (LAH) और मुल्तान सुल्तान (MUL) के बीच खेला जाएगा। मुल्तान सुल्तान ने पिछले मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 13 रनों से जीत दर्ज की थी। मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे, क्वेटा ग्लैडिएटर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई थी।
लाहौर कलंदर्स को पिछले मुकाबले में पेशावर जाल्मी के खिलाफ 8 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। लाहौर कलंदर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना पाई थी।
मैच जानकारी (Match Details):
Match | Venue | Date and Time | Live Broadcast and Streaming Details | Click Here |
Lahore Qalandars vs Multan Sultans, Match-14 | Gaddafi Stadium, Lahore | 27 February, Tuesday, 7:30 PM IST | FanCode App & Website | LAH vs MUL Match Live Score |
पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। पिछले मैच के रिकॉर्ड्स के हिसाब से देखें तो यहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली है। लेकिन पिच पर अच्छी गति और स्विंग देखने को मिलेगा। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 200 रन है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):
Matches Played | Lahore Qalandars Won | Multan Sultans Won | No Result |
18 | 9 | 9 | 0 |
संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):
लाहौर कलंदर्स (LAH):
Lahore Qalandars(Photo Source: X/twitter)
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, रासी वैन डर डुसेन, शाई होप (विकेटकीपर), एहसान भट्टी, जहांदाद खान, सिकंदर रजा, कार्लोस ब्रेथवेट, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद इमरान, जमान खान
मुल्तान सुल्तान (MUL):
Multan Sultans(Photo Source: X/Twitter)
उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान व विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, तय्यब ताहिर, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, डेविड विली, उसामा मीर, अफताब इब्राहिम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली
संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable Best Batter of the Match)
रासी वैन डर डुसेन ने पिछले मैच में पेशावर जाल्मी के खिलाफ 52 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रासी वैन डर डुसेन एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।
संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable Best Bowler of the Match)
शाहीन अफरीदी ने पिछले मैच में पेशावर जाल्मी के खिलाफ 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था। शाहीन अफरीदी एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
कौन जीतेगा मैच (Today’s Match Prediction):
सिनैरिया 1
लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 50-60
पहली पारी का स्कोर- 190-210
लाहौर कलंदर्स ने जीत दर्ज की
सिनैरियो 2
मुल्तान सुल्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
पावरप्ले का स्कोर- 50-60
पहली पारी का स्कोर- 200-220
मुल्तान सुल्तान ने जीत दर्ज की