PRC vs MICT Dream 11 Prediction in Hindi: SA20 2024 का 26वां मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स (PRC) और एमआई केपटाउन (MICT) के बीच खेला जाएगा। प्रिटोरिया कैपिटल्स को पिछले मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। प्रिटोरिया कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना पाई थी।
एमआई केपटाउन को पिछले मुकाबले में DLS नियम के चलते जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। एमआई केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए थे। जोबर्ग सुपर किंग्स को 8 ओवरों में 98 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे टीम ने 14 गेंदें शेष रहते हुए ही पीछा कर लिया।
PRC vs MICT Match Details: मैच जानकारी
Match | Venue | Date and Time | Live Broadcast and Streaming Details | Click Here |
Pretoria Capitals (PRC) vs MI Cape Town (MICT) Match-26 | SuperSport Park, Centurion | 1 February, Thursday, 9:00 PM IST | Jio Cinema app and Website and Sports 18 | PRC vs MICT Match Live Score. |
PRC vs MICT Pitch Report पिच रिपोर्ट:
SuperSport Park, Centurion की पिच पर अच्छा बाउंस और पेस मिलेगा। दूसरी पारी में स्पिनरों को इस पिच से ज्यादा मदद मिलेगी। लेकिन यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए भी शानदार है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है।
PRC vs MICT Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड
खेले गए कुल मैच | प्रिटोरिया कैपिटल्स जीता | एमआई केपटाउन जीता |
2 | 2 | 0 |
PRC vs MICT Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11
प्रिटोरिया कैपिटल्स (PRC):
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, काइल वेरियने, राइली रूसो, कॉलिन एकरमैन, कॉलिन इंग्राम, सेनुरन मुथुसामी, ईथन बॉश, वेन पार्नेल (कप्तान), आदिल रशीद, डेरिन डुपावविलन
एमआई केपटाउन (MICT):
रेस्सी वैन डर डुसेन, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस, डेलानो पोटगिएटर, जॉर्ज लिंडे, थॉमस केबर, कगिसो रबाडा, नुवान थुसारा
PRC vs MICT Dream 11 Fantasy Suggestions: SA20 2024 के 26वें मैच के लिए
PRC vs MICT Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड
विकेटकीपर- रायन रिकेल्टन, फिल सॉल्ट
बल्लेबाज- रेस्सी वैन डर डुसेन, राइली रूसो, काइल वेरियने
ऑलराउंडर– सैम करन, विल जैक्स
गेंदबाज- कगिसो रबााडा, जॉर्ज लिंडे, डेरिन डुपाविलन, सेनुरन मुथुसामी
कप्तान- विल जैक्स उपकप्तान- सैम करन
PRC vs MICT Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग
विकेटकीपर- रायन रिकेल्टन, फिल सॉल्ट
बल्लेबाज- रेस्सी वैन डर डुसेन, राइली रूसो, काइल वेरियने
ऑलराउंडर- सैम करन, विल जैक्स, कायरन पोलार्ड
गेंदबाज- कगिसो रबााडा, डेरिन डुपाविलन, सेनुरन मुथुसामी
कप्तान- कायरन पोलार्ड उपकप्तान- विल जैक्स