PR vs JSK Dream11 Prediction: SA20 2025 का 15वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच 20 जनवरी को खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में डेविड मिलर की टीम पार्ल रॉयल्स 4 मैचों में तीन जीत, 12 अंक के साथ दूसरे और फाफ डु प्लेसिस की टीम जोबर्ग सुपर किंग्स 4 मैच में दो जीत, 10 जीत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
पार्ल रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। प्रिटोरिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। पार्ल रॉयल्स ने जो रूट की 92 रन की विस्फोटक पारी के दम पर दो गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
वहीं, जोबर्ग सुपर किंग्स को MI केपटाउन के खिलाफ पिछले मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। केपटाउन ने 15.5 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
Check here- PR vs JSK, Match-15 Live Score
PR बनाम JSK, Match 15 डिटेल्स
मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स |
पार्ल रॉयल्स बनाम जोबर्ग सुपर किंग्स, मैच- 15 | बोलैंड पार्क | 20 जनवरी, रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार) | Star Sports Network & Disney+ Hotstar |
PR बनाम JSK Dream11 टीम
विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक, जॉनी बेयरस्टो
बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉनवे, डेविड मिलर
ऑलराउंडर– जो रूट, डोनोवन फेरेइरा
गेंदबाज– डेविड विसे, इमरान ताहिर, ईशान मलिंगा, मुजीब उर रहमान
PR vs JSK Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?
कप्तान- जो रूट
उप-कप्तान–डेविड मिलर
PR vs JSK Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?
कप्तान– फाफ डु प्लेसिस
उप-कप्तान- मुजीब उर रहमान
Also Check:- SA20 2025 Points Table
PR बनाम JSK Predicted Playing 11
पार्ल रॉयल्स (PR):
लुहान-ड्री प्रिटोरियस, जो रूट, रुबिन हरमन, डेविड मिलर, मिचेल वेन बुरेन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दयायान गेलियम, मुजीब उर रहमान, ईशान मलिंगा, क्वेना मफाका, लुंगी एन्गिडी
जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK):
डेवोन कॉनवे, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ल्यूस डु प्लॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विहान लुब्बे, डोनोवन फेरेइरा, इवान जोन्स, डेविड विसे, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, मथीशा पथिराना
Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।