PBKS vs RCB Match Prediction: आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में RCB 11 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ सातवें स्थान और पंजाब 8 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं।
पंजाब किंग्स को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई थी।
वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। मुकाबले में GT पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में RCB ने 38 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
PBKS vs RCB मैच डिटेल्स (Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Match Details):
मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | यहाँ देखे |
पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मैच- 58 | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला | 9 मई,गुरुवार, शाम 7ः30 बजे | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप | PBKS vs RCB मैच का लाइव स्कोर |
PBKS vs RCB पिच रिपोर्ट (PBKS vs RCB Pitch Report):
धर्मशाला की पिच धीमी रहने की उम्मीद है, यहां तेज के मुकाबले स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिल सकती है। बल्लेबाजों के लिए चुनौती रहेगी, यहां रन बनाना आसान नहीं होगा हालांकि छोटी बॉउंड्री के कारण हवाई फायर कर अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है।
PBKS vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड (PBKS vs RCB Head to Head to Head Records):
खेले गए कुल मैच | पंजाब किंग्स ने जीता | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता | नो रिजल्ट |
32 | 17 | 15 | 0 |
यहां देखिए- PBKS vs RCB Head to Head Records Details
PBKS vs RCB संभावित प्लेइंग XI (Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Probable Playing XIs):
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग XI:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाक, यश दयाल
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI:
जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
यहां देखिए- PBKS vs RCB Dream11 Prediction
PBKS vs RCB स्कोर प्रेडिक्शन
टीम | पहली पारी का स्कोर | दूसरी पारी का स्कोर |
पंजाब ने टॉस जीता (गेंदबाजी) | 170-180 | 150-160 |
बेंगलुरु ने टॉस जीता (गेंदबाजी) | 160-170 | 165-175 |
PBKS vs RCB कौन जीतेगा आज का मुकाबला? (Who Will Win Today’s Match?)
हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से पंजाब किंग्स का पलड़ा ज्यादा भारी है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है, चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी। तो इस मैच को RCB अपने नाम कर सकती है। वहीं गूगल की माने तो पंजाब के पास इस मैच को जीतने की 44% संभावना है जबकि बेंगलुरु की 56%।