PBKS & MI (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL 2024 का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम चंडीगढ़ में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक छह-छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ दो में जीत मिली और चार में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में पंजाब फिलहाल सातवें पायदान पर है तो वहीं मुंबई की टीम आठवें नंबर पर है।
वहीं अगर दोनों टीमों के पिछले मैच में प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 20 रनों से शिकस्त मिली थी। वहीं पंजाब का पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था जहां संजू की टीम ने उन्हें 3 विकेट से मात दी थी।
PBKS vs MI Match Details: मैच जानकारी
Match | Venue | Date and Time | Live Broadcast and Streaming Details | Click Here |
Punjab Kings vs Mumbai Indians, Match- 33 | Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur, Chandigarh | 18 April, Wednesday, 7:30 PM IST | Star Sports Network & Jio Cinema App | PBKS vs MI Match Live Score |
PBKS vs MI: Pitch Report: पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन इसी आईपीएल में हुआ है। इस मैदान पर अभी तक तीन मैच हुए हैं जिसमें से दो हाई स्कोरिंग मुकाबले रहे हैं। इस मैच में भी पहले बैटिंग करने वाली टीम आसानी से 180 रनों तक पहुंच सकती है। हालांकि पावरप्ले के दौरान तेज गेंदबाजों के लिए पिच में मदद रहती है। हालांकि यहां के पिच को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फैंस को एक और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
PBKS vs MI: Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड
कुल मैच | पंजाब जीता | मुंबई जीता | नो रिजल्ट |
31 | 15 | 16 | 0 |
PBKS vs MI: Probable Playing XIs: संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स (PBKS):
Punjab Kings (Photo Source: BCCI/IPL)
जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा
मुंबई इंडियंस (MI):
Mumbai Indians(Photo Source: BCCI/IPL)
PBKS vs MI Dream11 Fantasy Suggestions: आईपीएल 2024 के 32वें मैच के लिए
PBKS vs MI Dream11 Head to Head: ड्रीम 11 हेड टू हेड |
PBKS vs MI Dream11 Grand League: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग |
विकेटकीपर- ईशान किशन | विकेटकीपर- ईशान किशन, जितेश शर्मा |
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, प्रभसिमरण सिंह, जॉनी बेयरस्टो | बल्लेबाज- रोहित शर्मा, तिलक वर्मा,अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह |
ऑलराउंडर- सैम करन, रोमारियो शेफर्ड | ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, लियम लिविंगस्टोन |
गेंदबाज- कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह | गेंदबाज– कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, आकाश मधवाल |
Captain (कप्तान) First Choice- रोहित शर्मा | Captain (कप्तान) First Choice- जसप्रीत बुमराह |
Captain (कप्तान) Second Choice- ईशान किशन | Captain (कप्तान) Second Choice- हार्दिक पांड्या |
Vice Captain (उप-कप्तान) First Choice- कगिसो रबाडा | Vice Captain (उप-कप्तान) First Choice- ईशान किशन |
Vice Captain (उप-कप्तान) Second Choice- सैम करन | Vice Captain (उप-कप्तान) Second Choice- तिलक वर्मा |
यह भी पढ़ें- PBKS vs MI Match Prediction