
PAK vs WI Dream11 Prediction, 1st Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा। मेजबान पाकिस्तान ने पिछली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह पक्की की है। वहीं, वेस्टइंडीज ने पिछली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी, जो 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।
Check Here- Pakistan (PAK) vs West Indies (WI), 1st Test Live Score
PAK बनाम WI, 1st Test मैच डिटेल्स
मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स |
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट | मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम | 17-21 जनवरी, सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार) | FanCode App |
PAK बनाम WI Dream11 टीम
विकेटकीपर- जोशुआ डी सिल्वा, मोहम्मद रिजवान
बल्लबेाज- क्रेग ब्रेथवेट, बाबर आजम, शान मसूद
ऑलराउंडर– कावेम हॉज, साजिद खान, आगा सलमान
गेंदबाज– जेडन सील्स, केमार रोच, नोमान अली
PAK vs WI Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?
कप्तान- बाबर आजम
उप-कप्तान– आगा सलमान
PAK vs WI Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?
कप्तान– क्रेग ब्रेथवेट
उप-कप्तान- साजिद खान
PAK बनाम WI Predicted Playing XI
पाकिस्तान (Pakistan):

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाम उल हक, मोहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, कामरान गुलाम, आगा सलमान, साजिद खान, नोमान अली, मोहम्मद अली
वेस्टइंडीज (West Indies):

क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), माइकल लुईस, कीसी कार्टी, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), जोमल वारिकन, जेडन सील्स, केमार रोच, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप