AUS vs SA Match Prediction: ICC ODI World Cup 2023 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछले मुकाबले में मेजबान भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। डेविड वॉर्नर ने (41 रन) और स्टीव स्मिथ ने (46 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। रवींद्र जडेजा के नाम 3 विकेट और कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे थे।
वहीं बात साउथ अफ्रीका की करें तो टीम ने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 102 रनों से जीत दर्ज की थी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक, एडन मार्करम और रासी वैन डर डुसेन के शतक के बल पर 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलका 44.5 ओवरों में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई।
(AUS vs SA) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड कप 2023, 10वां मैच
दिन और समय- 12 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
यहां देखें- Australia (AUS) vs South Africa (SA) Live Score
(AUS vs SA) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है। पिच धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिसके चलते बल्लेबाजों को दिक्कत होती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच की धीमी प्रकृति से तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलना शुरू हो जाता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन है। इस पिच पर रन चेज करने वाली टीम ने वनडे में सर्वाधिक मैच जीते हैं, जिसके चलते टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।
(AUS vs SA) ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:
मैच | ऑस्ट्रेलिया | साउथ अफ्रीका | नो रिजल्ट | टाई |
108 | 50 | 54 | 1 | 3 |
(AUS vs SA) ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
ऑस्ट्रेलिया (Australia):
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड
साउथ अफ्रीका (South Africa):
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी
(Australia vs South Africa Match Prediction) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):
(AUS vs SA Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
स्टीव स्मिथ:
स्टिव स्मिथ ने भारत के खिलाफ मुकाबले में 71 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में स्टीव स्मिथ शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
(AUS vs SA Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाज:
ग्लेन मैक्सवेल:
ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ मैच में 8 ओवर में 33 रन दिए थे। इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद करती है। ग्लैन मैक्सवेल शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
(AUS vs SA Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करेगी।