NED vs IRE Match Prediction: नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले 6 मैचों की ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 मई को नीदरलैंड्स और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा।
नीदरलैंड्स को पिछले मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ 71 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आयरलैंड आज (23 मई) को स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज का पांचवां मुकाबला खेल रही है। टीम ने सीरीज के अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को 1 रन से शिकस्त दी थी।
मैच डिटेल्स (Netherlands vs Ireland Match Details):
मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | यहाँ देखे |
नीदरलैंड्स vs आयरलैंड, 6वां टी20 मैच | स्पोर्टपार्क वेस्टव्लियेट, हेग | 24 मई, शुक्रवार, दोपहर 2ः30 बजे | फैनकोड (वेबसाइट और एप) | NED vs IRE मैच लाइव स्कोर |
पिच रिपोर्ट (NED vs IRE Pitch Report):
Sportpark Westvliet, The Hague की पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों को ही सहयोग मिलता हुआ नजर आ जाएगा। पारी की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी, वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ पिच बैटिंग के लिए अच्छी हो जाएगी। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड (NED vs IRE Head to Head to Head Records):
खेले गए कुल मैच | नीदरलैंड्स ने जीता | आयरलैंड ने जीता | नो रिजल्ट |
14 | 7 | 6 | 1 |
संभावित प्लेइंग XI (Netherlands vs Ireland Probable Playing XIs):
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग XI:
माइकल लेविट, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), वेस्ले बर्रेसी, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरन, विवियन किंग्मा
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग XI:
एंड्रयू बिलबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, फिओन हैंड, बेन व्हाइट
संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable Best Batter of the Match):
आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज लॉर्कन टकर ने पिछले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 30 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली थी। वह आगामी मैच में भी शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।
संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable Best Bowler of the Match):
आयरलैंड के खिलाड़ी मार्क अडायर ने पिछले मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिया था। साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी भी खेली थी। नीदरलैंड्स के खिलाफ आगामी मैच में भी मार्क अडायर शानदार खेल दिखा सकते हैं।
कौन जीतेगा आज का मैच (Who will win Today’s Match):
सिनैरियो 1
नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 50-60
पहली पारी का स्कोर- 150-160
आयरलैंड ने जीत दर्ज की
सिनैरियो 2
आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 40-50
पहली पारी का स्कोर- 140-150
आयरलैंड ने जीत दर्ज की
ये भी चेक करें- NED vs IRE Dream11 Prediction