MI-W vs DC-W Dream 11 Prediction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI-W) और दिल्ली कैपिटल्स(DC-W) के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बोर्ड पर लगाए थे। मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दिल्ली कैपिटल्स ने मैग लैनिंग की कप्तानी में लीग स्टेज राउंड में शानदार प्रदर्शन कर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर जगह बनाई थी। दिल्ली कैपिटल्स ने 8 में से 6 मुकाबले जीते थे। वहीं मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में लीग स्टेज राउंड में 8 में से 6 मुकाबले जीते थे। दोनों ही टीमें आगामी सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए चैंपियन बनना चाहेगी।
MI-W vs DC-W Match Details: मैच जानकारी
Match | Venue | Date and Time | Live Broadcast and Streaming Details | Click Here |
Mumbai Indians-W vs Delhi Capitals-W Match-1 | M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru | 23 February, Friday, 7:30 PM IST | Sports18 & JioCinema App | MI-W vs DC-W Match Live Score |
MI-W vs DC-W पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है, वहीं तेज गेंदबाज भी यहां अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे।। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
MI-W vs DC-W Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड
Matches Played | Mumbai Indians Won | Delhi Capitals Won | No Result |
3 | 2 | 1 | 00 |
MI-W vs DC-W Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस (MI-W):
हीली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सिवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वास्त्रकार, शबनम इस्माइल, जिंतीमानी कलिता, अमनदीप कौर, साइका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स (DC-W):
शेफाली वर्मा, मैग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, मारिजन्ने केप्प, एलिसे कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, पूनम यादव, तितास साधू
MI-W vs DC-W Dream 11 Fantasy Suggestions: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच-1 के लिए
MI-W vs DC-W Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड
विकेटकीपर- यास्तिका भाटिया
बल्लेबाज- शेफाली वर्मा, मैग लैनिंग
ऑलराउंडर- जेमिमा रोड्रिग्ज, हीली मैथ्यूज, अमेलिया केर, मरिजन्ने केप्प
गेंदबाज- साइका इशाक, तितास साधू, पूजा वास्त्रकार, शबनम इस्माइल
Captain (कप्तान) First Choice- जेमिमा रोड्रिग्ज
Captain (कप्तान) Second Choice- अमेलिया कैर
Vice Captain (उपकप्तान) First Choice- मरिजन्ने केप
Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- हीली मैथ्यूज
MI-W vs DC-W Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग
विकेटकीपर- यास्तिका भाटिया, तमन्ना भाटिया
बल्लेबाज– शेफाली वर्मा, मैग लैनिंग
ऑलराउंडर– जेमिमा रोड्रिग्ज, हीली मैथ्यूज, अमेलिया केर, मरिजन्ने केप्प
गेंदबाज- साइका इशाक, तितास साधू, शबनम इस्माइल
Captain (कप्तान) First Choice- अमेलिया केर
Captain (कप्तान) Second Choice- मरिजन्ने केप
Vice Captain (उपकप्तान) First Choice- मैग लैनिंग
Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- साइका इशाक
Disclaimer: The prediction is based on the understanding, analysis, and instinct of the author. While making your prediction, consider the points mentioned, and make your own decision.