
LSG vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होने जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों की यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम टीम (Today Dream11 team) और किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान?
Click Here:- Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, Match 26
LSG vs GT Match Details ( लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच डिटेल्स)
मैच | लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस , मैच-26 |
वेन्यू | इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ |
तारीख और समय | 12 अप्रैल, दोपहर 3:30 pm IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & JioHotstar |
Ekana Cricket Stadium, Lucknow (पिच रिपोर्ट)
इकाना स्टेडियम की पिच काली मिट्टी की है, जो धीमी और संतुलित मानी जाती है। यह स्पिन गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है, खासकर मैच के बीच और अंतिम ओवरों में। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी स्विंग और बाउंस मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यहां तेज गेंदबाजों का प्रभाव कम हो जाता है। इसलिए, ज्यादातर कप्तान टाॅस जीतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं।
यह भी पढ़ें: LSG vs GT Match Prediction- Aaj ka match kaun Jitega?
LSG vs GT Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):
लखनऊ सुपर जायंट्स:

मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप
गुजरात टाइटंस:

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
Suggested Fantasy Playing 11 No. 1 for लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs गुजरात टाइटंस (GT) Dream11 Fantasy Cricket
विकेटकीपर– जोस बटलर (उपकप्तान), निकोलस पूरन (कप्तान)
बल्लेबाज– शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, एडेन मार्करम
ऑलराउंडर– मिचेल मार्श
गेंदबाज- राशिद खान, मोहम्मद सिराज, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर
Suggested Fantasy Playing 11 No. 2 for लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs गुजरात टाइटंस (GT) Dream11 Fantasy Cricket
विकेटकीपर– जोस बटलर, निकोलस पूरन
बल्लेबाज– शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन (उपकप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम
ऑलराउंडर– मिचेल मार्श
गेंदबाज- आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, दिग्वेश सिंह राठी, आकाशदीप