Skip to main content

मैच भविष्यवाणी

LLC 2023: Match-6, BLK vs MNT Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

LLC 2023: Match-6, BLK vs MNT Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

BLK vs MNT Match Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC ) 2023 का 6वां मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) और मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) के बीच 24 नवंबर को खेला जाएगा। मणिपाल टाइगर्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 10 रनों से जीत दर्ज की थी। मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई।

भीलवाड़ा किंग्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 3 रनों से हार झेलनी पड़ी। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बोर्ड पर लगाए थे। क्रिस गेल ने सर्वाधिक (52 रन) की पारी टीम के लिए खेली थी। भीलवाड़ा किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 169 रन ही बना पाई। लेंडल सिमंस ने 61 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 99 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।


BLK vs MNT मैच जानकारी:

मैच- भीलवाड़ा किंग्स बनाम मणिपाल टाइगर्स, 6वां मैच

दिन और समय- 24 नवंबर, शाम 6ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यहां देखें- Bhilwara Kings (BLK) vs Manipal Tigers (MNT) Live Score 


BLK vs MNT पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को सहयोग देते हुए नजर आती है। गेंदबाजों को इस पिच पर थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें गेंदबाजी में बदलाव करने पड़ते हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। इस मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां ज्यादा मुकाबले जीते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है।


BLK vs MNT संभावित प्लेइंग 11:

भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings):

LLC 2023: Match-6, BLK vs MNT Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच
भीलवाड़ा किंग्स

सोलोमन मिरे, तिलकरत्ने दिलशान (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, रॉबिन बिस्ट, पिनल शाह, युसूफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), क्रिस बार्नवेल, जेसल कारिया, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, रयान साइडबॉटम

मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers):

LLC 2023: Match-6, BLK vs MNT Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच
मणिपाल टाइगर्स

रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), चाडविक वाल्टन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल कोएत्जर, थिसारा परेरा, अमितोज सिंह, इमरान खान, हरभजन सिंह (कप्तान), प्रवीण कुमार, मिचेल मैक्लेनाघन, परविंदर अवाना


(Bhilwara Kings vs Manipal Tigers Match Prediction) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers)

(BLK vs MNT Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाजः

लेंडल सिमंसः

लेंडल सिमंस ने पिछले मैच में 61 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 99 रनों की पारी खेली थी। लेंडल सिमंस आगामी मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

(BLK vs MNT Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाजः

जेसल कारियाः

जेसल कारिया ने पिछले मैच में 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया था। जेसल कारिया मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।


(BLK vs MNT Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-

भीलवाड़ा किंग्स की टीम मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करेगी।

यहां देखें- Bhilwara Kings (BLK) vs Manipal Tigers (MNT) Dream11 Prediction

আরো मैच भविष्यवाणी

IND-W vs WI-W, 2nd ODI Match Prediction: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच कौन जीतेगा मैच?

IND-W vs WI-W, 2nd ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले...

IND-W vs WI-W: Dream11 Prediction, 2nd ODI: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, दूसरे वनडे के लिए

IND-W vs WI-W: Dream11 Prediction, 2nd ODI: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले मैच में...

ZIM vs AFG, 3rd ODI Match Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच कौन जीतेगा?

ZIM vs AFG, 3rd ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरे वनडे में...

ZIM vs AFG: Dream11 Prediction, 3rd ODI: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, तीसरे वनडे के लिए

ZIM vs AFG: Dream11 Prediction, 3rd ODI: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच...