Skip to main content

मैच भविष्यवाणी

LLC 2023: Match-3, BLK vs GG Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

LLC 2023: Match-3, BLK vs GG Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

BLK vs GG (Photo Source: X/Twitter)

BLK vs GG Match Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का चौथा मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) और गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) के बीच खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स को पिछले मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना पड़ा था। मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बोर्ड पर लगाए थे। गुजरात जायंट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 163 रन ही बना पाई।

भीलवाड़ा किंग्स ने पिछले मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बोर्ड पर लगाए थे। गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 63 रन की पारी खेली थी। वहीं भीलवाड़ा किंग्स के लिए अनुरीत सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया था। भीलवाड़ा किंग्स ने 19.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की थी। इरफान पठान ने 19 गेंदों में एक चौके 9 छक्कों की मदद से 65 रनों की नाबाद पारी खेली थी।


BLK vs GG मैच जानकारी-

मैच- भीलवाड़ा किंग्स बनाम गुजरात जायंट्स, चौथा मैच

दिन और समय- 22 नवंबर, शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यहां देखें- Bhilwara Kings (BLK) vs Gujrat Giants (GG) Live Score


BLK vs GG पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

झारखंड की राजधानी रांची में बनी इस क्रिकेट स्टेडियम में टॉस अहम भूमिका निभाता है यहां पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। पिच से गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है लेकिन यदि बल्लेबाज शुरुआत में गेंद की लाइन और लेंथ को समझ कर खेलना पसंद करें तो अंत में बड़े शॉट जड़कर स्कोर को बड़ा बनाया जा सकता है।


BLK vs GG संभावित प्लेइंग 11:

भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings):

LLC 2023: Match-3, BLK vs GG Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच
Bhilwara Kings

लेंडल सिमंस, सोलोमन मायर, तिलरत्ने दिलशान, रॉबिन बिस्ट, युसूफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), क्रिस बार्नवेल, जेसल कारिया, इकबाल अब्दुल्ला, चिम मुर्टाघ, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा

गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants):

LLC 2023: Match-3, BLK vs GG Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच
Gujarat Giants

क्रिस गेल, जैक्स कैलिस, रिचर्ड लेवी, केविन ओ ब्रायन, पार्थिव पटेल (कप्तान व विकेटकीपर), चिराग खुराना, रजत भाटिया, ट्रेंट जॉनटसन, रयाद एमरिट, सरबजीत लड्डा, सुलेमान बेन, ईश्वर चौधरी


(Bhilwara Kings vs Gujrat Giants Match Prediction) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):

(BLK vs GG Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाजः

सोलोमन मायरः

सोलोमन मायर ने पिछले मैच में भीलवाड़ा किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए 40 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली थी। सोलोमन मायर एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

(BLK vs GG Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाजः

अनुरीत सिंहः

अनुरीत सिंह ने पिछले मैच में 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था। अनुरीत सिंह एक बार फिर अपना शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।


(BLK vs GG Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-

भीलवाड़ा किंग्स टीम गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करेगी।

यहां देखें- Bhilwara Kings (BLK) vs Gujrat Giants (GG) dream 11 Prediction

আরো मैच भविष्यवाणी

IND-W vs WI-W, 2nd ODI Match Prediction: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच कौन जीतेगा मैच?

IND-W vs WI-W, 2nd ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले...

IND-W vs WI-W: Dream11 Prediction, 2nd ODI: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, दूसरे वनडे के लिए

IND-W vs WI-W: Dream11 Prediction, 2nd ODI: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले मैच में...

ZIM vs AFG, 3rd ODI Match Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच कौन जीतेगा?

ZIM vs AFG, 3rd ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरे वनडे में...

ZIM vs AFG: Dream11 Prediction, 3rd ODI: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, तीसरे वनडे के लिए

ZIM vs AFG: Dream11 Prediction, 3rd ODI: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच...