
LSG vs GT Match Prediction: आईपीएल के जारी सीजन का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने जा रहा है। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की है। इस हिसाब से दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
जारी सीजन में गुजरात ने खेले गए पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है, जबकि लखनऊ ने पांच मैचों में से तीन जीते हैं, और दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। खैर, आइए जानते हैं इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है, और कौनसी टीम जीत हासिल कर सकती है?
Click Here:- Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, Match 26
LSG vs GT Match Details ( लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच डिटेल्स)
मैच | लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस , मैच-26 |
वेन्यू | इकाना क्रिकेट स्टेडियम, चेपाॅक |
तारीख और समय | 12 अप्रैल, दोपहर 3:30 pm IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & JioHotstar |
LSG vs GT Head-to-Head Records (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
मैच | 05 |
लखनऊ सुपर जायंट्स | 01 |
गुजरात टाइटंस | 04 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 00 |
Watch Here:- IPL 2025 Points Table
Ekana Cricket Stadium, Lucknow (पिच रिपोर्ट)
इकाना स्टेडियम की पिच काली मिट्टी की है, जो धीमी और संतुलित मानी जाती है। यह स्पिन गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है, खासकर मैच के बीच और अंतिम ओवरों में। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी स्विंग और बाउंस मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यहां तेज गेंदबाजों का प्रभाव कम हो जाता है। इसलिए, ज्यादातर कप्तान टाॅस जीतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं।
LSG vs GT Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):
लखनऊ सुपर जायंट्स:

मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप
गुजरात टाइटंस:

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)- निकोलस पूरन
लखनऊ बनाम गुजरात मैच में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन बेस्ट बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। बता दें कि जारी सीजन की ऑरेंज कैप पूरन के ही पास है। तो वहीं, पिछले मैच में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 87* रनों की शानदार पारी खेली थी।
Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)- प्रसिद्ध कृष्णा
लखनऊ बनाम गुजरात मैच में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बेस्ट गेंदबाज साबित हो सकते हैं। बता दें कि पिछले मुकाबले में कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे।
LSG vs GT आज के मैच की भविष्यवाणी
LSG vs GT Today’s Match Prediction Hindi IPL 2025: – LSG vs GT- आज का मैच कौन जीतेगा?
सिनैरियो 1
LSG ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
GT का पावरप्ले स्कोर – 50-60
पहली पारी का स्कोर – 180-190
LSG ने जीत हासिल की
सिनैरियो 2
GT ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
LSG का पावरप्ले स्कोर – 50-60
पहली पारी का स्कोर – 180-190
GT ने जीत हासिल की
यह भी पढ़े:- LSG vs GT Dream11 Prediction, मैच-26, प्लेइंग XI