प्रीव्यू (Preview):
आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
RCB ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। फाफ डु प्लेसिस (61), रजत पाटीदार (50) और दिनेश कार्तिक (53*) ने शानदार पारी खेली थी। मुंबई ने ईशान किशन (69) और सूर्यकुमार यादव (52) की विस्फोटक पारियों के बल पर 27 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 2 रनों से हराया था। मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। नितिश कुमार रेड्डी ने टीम के लिए सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली थी।
मुकाबले में PBKS लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई थी। पंजाब के लिए शशांक सिंह (46*) और आशुतोष शर्मा (33*) ने नाबाद पारी खेली थी। वहीं हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 2 विकेट लिया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में 6 मैचों में एक जीत और 2 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 5 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है।
मैच जानकारी (Match Details):
मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट | यहाँ देखे |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मैच-30 | एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु | 15 अप्रैल, सोमवार, 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप | RCB vs SRH मैच लाइव स्कोर |
पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है। फ्लैट विकेट और शॉट बाउंड्री होने के चलते बल्लेबाजों को मदद मिलती है। चिन्नास्वामी स्टेडियम के टी20 रिकॉर्ड को देखते हुए जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो चेज करना पसंद करेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):
खेले गए कुल मैच | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते | सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते | नो रिजल्ट |
23 | 10 | 12 | 1 |
यहां पढ़े- RCB vs SRH Head to Head Records
संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
Royal Challengers Bengaluru (Photo Source: BCCI/IPL)
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माहिपाल लोमरोर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, रीस टॉपली, मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):
Sunrisers Hyderabad (Photo Source: BCCI/IPL)
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन
संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable Best Batter of the Match):
विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 9 गेंदों में मात्र 3 रन बना पाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली शानदार वापसी कर सकते हैं। ऑरेंज कैप की सूची में विराट कोहली 6 मैचों में 319 रनों के साथ पहले स्थान पर है।
संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable Best Bowler of the Match):
भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिया था। आरसीबी के खिलाफ भुवी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।
कौन जीतेगा मैच (Today’s Match Prediction):
सिनैरियो 1 | सिनैरियो 2 |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी | सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी |
पावरप्ले स्कोर- 45-55 | पावरप्ले स्कोर- 40-50 |
पहली पारी का स्कोर- 180-190 | पहली पारी का स्कोर- 170-180 |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की | सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की |