India Women vs Australia Women, 1st ODI Dream 11 Prediction: भारत दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम व भारतीय महिला टीम के बीच 28 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 28 दिसंबर, बुधवार को दोनों टीमों के बीच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND-W vs AUS-W पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
वानखेड़े की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मदद मिलती हुई नजर आ सकती है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को शुरूआत में पिच से मदद मिल सकती है। कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी।
मैच जानकारी (Match Details):
तारीख व दिन | 28 दिसंबर, बुधवार |
स्थान | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई |
मैच शुरू होने का समय | दोपहर 1.30 बजे से |
किस टीम का जीत का पलड़ा भारी | भारत |
ब्राॅडकास्ट | फैनकोड |
यहाँ देखे | IND-W vs AUS-W Match Live Score |
IND-W vs AUS-W हेड डू हेड (वनडे क्रिकेट)
कुल मैच | भारत ने जीते | ऑस्ट्रेलिया ने जीते |
50 | 10 | 40 |
मैच के लिए दोनों टीमों (IND-W vs AUS-W) की संभावित (Probable) प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):
भारत (IND-W):
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा राॅड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, ऋचा घोष, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, रेणुका सिंह।
ऑस्ट्रेलिया (AUS-W):
पोएब लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान), एलिस पैरी, बेथ मूनी, ताहिल मैग्राथ, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जाॅर्जिया वेरहम, एलाना किंग, जेस जोनासन, मेगन शूट।
ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream11 Head to Head League):
बेथ मूनी, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, एलिस पैरी, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), रेणुका सिंह, ताहिला मैग्राथ, एश्ले गार्डनर (कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासन, मेगन शूट।
ड्रीम 11 ग्रैंड लीग ( Dream11 Grand League):
एलिसा हीली, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), जेमिमा राॅड्रिग्स, एलिस पैरी (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ताहिला मैग्राथ, एश्ले गार्डनर, रेणुका सिंह, जेस जोनासन, मेगन शूट।