IND vs ENG, 4th Test Dream 11 Prediction: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। सीरीज के तीसरे मैच में 434 रनों से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 445 रन बोर्ड पर लगाए थे, रोहित शर्मा (131) और रवींद्र जडेजा (112) ने शतकीय पारी खेली थी।
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। बेन डकेट ने टीम के लिए 153 रनों की पारी खेली थी। मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे। वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। टीम इंडिया ने दूसरी पारी 430 रनों पर घोषित की।
यशस्वी जायसवाल ने 214 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने 68 बनाए थे। इंग्लैंड की टीम 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 122 रनों पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किया था।
IND vs ENG मैच जानकारी (Match Details):
Match | Venue | Date and Time | Live Broadcast and Streaming Details | Click Here |
India vs England, 4th Test | JSCA International Stadium Complex, Ranchi | 23-27 February, 9:30 AM IST | Jio Cinema and Sports 18 | IND vs ENG 4th test Match Live Score |
IND vs ENG पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
रांची की पिच पर हल्की घास और थोड़ी दरार देखी गई है। जिसके चलते यहां स्पिनरों को अधिक मदद मिलने वाली है। दोनों ही टीमें अपने प्लेइंग 11 में ज्यादा स्पिनर गेंदबाजों को शामिल करना चाहेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 474 रन और दूसरी पारी का 382 रन है।
IND vs ENG हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):
खेले गए कुल मैच | इंग्लैंड जीता | भारत जीता | ड्रॉ |
134 | 51 | 33 | 50 |
IND vs ENG संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XI):
भारत (India):
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटिदार, कुलदीप यादव, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (England):
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर
IND vs ENG Dream 11 Fantasy Suggestions; भारत और इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच के लिए
IND vs ENG Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड
विकेटकीपर- ध्रुव जुरेल, बेन फॉक्स
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, बेन डकेट, सरफराज खान
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, जो रूट
गेंदबाज- रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जेम्स एंडरसन
Captain (कप्तान) First Choice- यशस्वी जायसवाल
Captain (कप्तान) Second Choice- रविचंद्रन अश्विन
Vice Captain (उपकप्तान) First Choice- बेन डकेट
Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- सरफराज खान
IND vs ENG Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग
विकेटकीपर– ध्रुव जुरेल
बल्लेबाज– यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सरफराज खान
ऑलराउंडर– रवींद्र जडेजा, जो रूट
गेंदबाज- रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जेम्स एंडरसन, कुलदीप यादव
Captain (कप्तान) First Choice- रवींद्र जडेजा
Captain (कप्तान) Second Choice- यशस्वी जायसवाल
Vice Captain (उपकप्तान) First Choice- रविचंद्रन अश्विन
Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- कुलदीप यादव