IND vs AUS 4th T20 Match Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का चौथा मैच 1 दिसंबर, 2023 को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह (SVNS) इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की मैच प्रेडिक्शन।
मैच जानकारी (Match Details):
तारीख व दिन– 1 दिसंबर, शुक्रवार
स्थान- शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
मैच शुरू होने का समय– शाम 7 बजे
किस टीम का जीत का पलड़ा भारी– भारत
ब्राॅडकास्ट- स्पोर्ट्स 18
यहाँ देखे – India vs Australia 4rd T20I Live Score
मैच के लिए दोनों टीमों (IND vs AUS) की संभावित (Probable) प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):
भारत (IND):
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया (AUS):
ट्रेविस हेड, मैथ्यू शाॅर्ट, बेन मैकडरमोट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), आरोन हार्डी, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनड्राॅर्फ।
IND vs AUS 4th T20I पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
SVNS की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर मदद मिलती हुई नजर आएगी। तो वहीं इस मैदान पर बीते समय में सिर्फ एक बार टी-20 क्रिकेट में 200 से अधिक रनों का स्कोर बना है। मैदान पर कुछ 29 टी-20 मैच खेले गए हैं। ओस को ध्यान में रखते हुए कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगा।
IND vs AUS 4th ODI मैच प्रिडिक्शन, भारतीय टीम जीत सकती है मैच:
मैच में भारतीय क्रिकेट टीम टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया पावरप्ले में 40 से 45 और कुल स्कोर 170 से 190 रनों के बीच बना सकती है। मैच में भारत की जीत होगी।
तो वहीं दूसरी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। दूसरी ओर, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत पावरप्ले में 45 से 55 और कुल स्कोर 180 से 200 रनों के बीच बना सकती है। मैच में भारत की जीत होगी।