INC vs URH Dream 11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 का पांचवां मुकाबला इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) और अर्बनराइजर्स हैदराबाद (Urbanrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। इंडिया कैपिटल्स को पहले मुकाबले में भीलवाड़ा किग्स के खिलाफ 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बोर्ड पर लगाए थे। कप्तान गौतम गंभीर ने सर्वाधिक (63 रन) की पारी टीम के लिए खेली थी।
भीलवाड़ा किंग्स को सोलोमन मिरे के (70 रन) और इरफान पठान की 19 गेंदों में 65 रन की नाबाद पारी ने जीत दिलाई थी। अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में साउदर्न सुपरस्टार्स को 13 रनों से हराया था। अर्बनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में 156 रनों पर ऑलाउट हो गई थी।
साउदर्न सुपर स्टार्स के लिए हामिद हसन ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया था। साउदर्न सुपर स्टार्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवरों में 143 रनों पर ऑलआउट हो गई। पवन सुयल के नाम 3 विकेट, वहीं क्रिस मपोफू औरर पीटर ट्रेगो के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।
INC vs URH मैच जानकारी:
मैच- इंडिया कैपिटल्स बनाम अर्बनरााइजर्स हैदराबाद, पांचवां मैच
दिन और समय- 23 नवंबर शाम 6ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
यहां देखें- India Capitals (INC) vs Urbanrisers Hyderabad (URH) Live Score
INC vs URH पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
झारखंड की राजधानी रांची में बनी इस क्रिकेट स्टेडियम में टॉस अहम भूमिका निभाता है यहां पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। पिच से गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है लेकिन यदि बल्लेबाज शुरुआत में गेंद की लाइन और लेंथ को समझ कर खेलना पसंद करें तो अंत में बड़े शॉट जड़कर स्कोर को बड़ा बनाया जा सकता है।
INC vs URH फुल स्क्वॉड:
इंडिया कैपिटल्स (India Capitals):
भरत चिपली, गौतम गंभीर (कप्तान), हाशिम अमला, केविन पीटरसन, किर्क एडवर्ड्स, रिकार्डो पॉवेल, वाई ज्ञानेश्वर राव, यशपाल सिंह, बेन डंक (विकेटकीपर), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), एश्ले नर्स, दिलहारा फर्नांडो, फिदेल एडवर्ड्स, ईश्वर पांडे, कोटारंगदा अपन्ना, मुनाफ पटेल, प्रवीण तांबे, रस्टी थेरॉन
अर्बनरराइजर्स हैदराबाद (Urbanrisers Hyderabad):
असगर अफगान, मार्टिन गुप्टिल, मोहनीश मिश्रा, पीटर ट्रेगो, शिवकांत शुक्ला, सुरेश रैना (कप्तान), तिरुमलासेट्टी सुमन, ड्वेन स्मिथ, मिलिंद कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, योगेश नागर, अमित पौनिकर (विकेटकीपर), चमारा कपुगेदेरा (विकेटकीपर), क्रिस मपोफू, देवेन्द्र बिशू, जेरोम टेलर, मोर्ने मोर्कल, पवन सुयाल, प्रज्ञान ओझा, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट
INC vs URH संभावित प्लेइंग 11:
इंडिया कैपिटल्स (India Capitals):
हाशिम अमला, गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिक एडवर्ड्स, बेन डंक (विकेटकीपर), रिकॉर्डो पॉवेल, एश्ले नर्स, गनेश्वरा राव, इसुरू उडाना, केपी अपन्ना, रस्टी थेरॉन, प्रवीण तांबे, फिदेल एडवर्ड्स
अर्बनराइजर्स हैदराबाद (Urbanrisers Hyderabad):
ड्वेन स्मिथ, मार्टिन गप्टिल, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना (कप्तान), पीटर ट्रेगो, स्टुअर्ट बिन्नी, योगेश नागर, अमित पौनिकर (विकेटकीपर), टिनो बेस्ट, क्रिस मपोफू, पवन सुयल
INC vs URH लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच-1 के लिए Dream 11 Fantasy Suggestions:
ड्रीम 11 टीम 1:
बेन डंक, गौतम गंभीर, मार्टिन गप्टिल, क्रिक एडवर्ड्स, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, एश्ले नर्स, प्रवीण तांबे, इसरू उडाना, क्रिस मपोफू, पवन सुयल
कप्तान- गौतम गंभीर उपकप्तान– पवन सुयल
ड्रीम 11 टीम 2:
बेन डंक, गौतम गंभीर, मार्टिन गप्टिल, क्रिक एडवर्ड्स, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, एश्ले नर्स, प्रवीण तांबे, रेस्टी थेरॉन, क्रिस मपोफू, पवन सुयल
कप्तान– मार्टिन गप्टिल उपकप्तान- गौतम गंभीर