HH vs ZR Dream 11 Prediction: Saurashtra Premier League 2023, 23 अगस्त से शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में पांच टीमें ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आएगी। लीग का चौथा मुकाबला हलार हीरोज (Halar Heroes) और जलावड रॉयल्स (Zalawad Royals) के बीच 25 अगस्त को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। हलार हीरोज को लीग के पहले मुकाबले में गोहिलवाड ग्लैडिएटर्स के खिलाफ एक विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हलार हीरोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बोर्ड पर लगाए थे।
कप्तान जय गोहिल ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी टीम के लिए खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोहिलवाड ग्लैडिएटर्स ने आखिरी गेंद के अंत तक लक्ष्य का पीछा कर लिया। वहीं जलावड रॉयल्स का यह टूर्नामेंट का पहला मुकाबला है। लीग के इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में ही जलावड रॉयल्स ने जीत दर्ज की है।
(HH vs ZR) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- हलार हीरोज बनाम जलावड रॉयल्स
दिन और समय- 25 अगस्त, शाम 7 बजे
जगह– सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
लाइव स्ट्रीमिंग– जियोसिनेमा
(HH vs ZR) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
सौराष्ट्र एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। तेज गेंदबाज भी इस पिच पर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आएंगे, जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए चुनौती रहने वाली है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन है। टॉस जीतकर यहां रन चेज करना सही फैसला हो सकता है।
(HH vs ZR) हलार हीरोज बनाम जलावड रॉयल्स फुल स्क्वॉड (Full Squad):
हलार हीरोज (Halar Heroes):
अर्पित वसवडा, दिव्यराज चौहान, हेत्विक कोटक, जैनिक सोलंकी, जय गोहिल (कप्तान), प्रभु सिंधव, अर्थ यादव, पार्थ चौहान, प्रणव कारिया, समर गजर, स्मितराज जाला, रूचित आहिर (विकेटकीपर), स्नेल पटेल (विकेटकीपर), आदित्य राठौर, हिरेन मकवना, नील पांड्या, स्मित पटेल, सोनू बाथम, तिर्थराज जडेजा
जलावड रॉयल्स (Zalawad Royals):
आदित्य जडेजा, ऐजाज कोठारिया, अर्जुन राठौड़, चिराग पाठक, देवेंद्र पोरिया, ज्योतिर पुरोहित, किशन परमार, सचिन मेवाडा, अमित रंजन, मोहित गोरानिया, नवनीत वोरा, पार्थ भूत, चिराग सिसोदिया (विकेटकीपर), हर्मेश सोमारिया (विकेटकीपर), शेल्डन जैक्शन (कप्तान व विकेटकीपर), चेतन साकरिया, देव दांड, पवन परमार
(HH vs ZR) हलार हीरोज बनाम जलावड रॉयल्स (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
हलार हीरोज (Halar Heroes):
स्नेल पटेल (विकेटकीपर), हेत्विक कोटक, जय गोहिल (कप्तान), दिव्यराज चौहान, जैनिक सोलंकी, पार्थ चौहान, प्रणव कारिया, समर गजर, सोनू बाथम, स्मित पटेल, नील पांड्या
जलावड रॉयल्स (Zalawad Royals):
ऐजाज कोठारिया, चिराग पाठक, नवनीत वोहरा, किशन परमार, आदित्य जडेजा, अमित रंजन, देव दांड, चिराग सिसोदिया (विकेटकीपर), शेल्डन जैक्शन (कप्तान), पार्थ भूत, चेतन साकरिया
यहां देखें- Halar Royals (HH) vs Zalawad Royals (ZR) Live Score
(Halar Heroes vs Zalawad Royals Dream 11 Prediction) सौराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 के चौथे टी-20 मैच के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम:
(HH vs ZR Dream 11 Prediction) ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream 11 Head to Head):
शेल्डन जैक्शन, चिराग सिसोदिया, हेत्विक कोटक, जय गोहिल, चिराग पाठक, समर गजर, पार्थ चौहान, प्रणव कारिया, स्नेल पटेल, नवनीत वोरा, चेतन साकरिया
कप्तान- समर गजर उपकप्तान– शेल्डन जैक्शन
(HH vs ZR Dream 11 Prediction) ड्रीम 11 मेगा लीग (Dream 11 Mega League):
शेल्डन जैक्शन, चिराग सिसोदिया, हेत्विक कोटक, जय गोहिल, जैनिक सोलंकी, समर गजर, पार्थ चौहान, स्नेल पटेल, सचिन परमार, नवनीत वोरा, चेतन साकरिया
कप्तान- पार्थ चौहान उपकप्तान– नवनीर वोरा