IPL 2024 GT vs CSK Match 59 Dream 11: गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच आईपीएल 2024 का 59वां मैच 10 मई को शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो अब तक गुजरात टाइटन्स ने 11 में से 4 मैच जीतकर दसवें स्थान पर मौजूद है वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 में से 6 मैच जीतकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं।
गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच डिटेल्स (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Match Details):
Match | Venue | Date and Time | Live Broadcast and Streaming Details | Click Here |
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 59th Match, IPL 2024 | Narendra Modi Stadium, Ahmedabad | Friday, May 10, 2024; 7:30 PM | Star Sports Network & Jio Cinema App | GT vs CSK Match Live Score |
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Pitch Report (पिच रिपोर्ट) :
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है। यहां की पिच फ्लैट है जिसके चलते बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
GT vs CSK Predicted Playing XI (गुजरात vs चेन्नई के बीच आईपीएल के 59वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI)
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI:
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वरियर, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, शरत बीआर।
चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI:
अंजिक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), महीश तीक्षणा, शार्दुल ठाकुर, रिजर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज्वी, सिमरजीत सिंह, शेख रसीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी।
यह भी पढ़ें- GT vs CSK Head to Head Records in IPL
GT vs CSK Dream11 Prediction and Fantasy Suggestions, Match 59 (गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम 11 टीम आईपीएल 2024 के 59वें मैच के लिए)
GT vs CSK Dream11 Team 1 (ड्रीम 11 हेड टू हेड) : |
GT vs CSK Dream11 Team 2 (ड्रीम 11 ग्रैंड लीग) : |
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा | विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा |
बल्लेबाज: साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, रुतुराज गायकवाड़, डेरिल मिचेल | बल्लेबाज: साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, रुतुराज गायकवाड़, डेरिल मिचेल |
ऑलराउंडर: शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा | ऑलराउंडर: शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, राशिद खान |
गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर | गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर |
कप्तान की पहली पसंद: रुतुराज गायकवाड़ || कप्तान दूसरी पसंद: साई सुदर्शन | कप्तान की पहली पसंद: रुतुराज गायकवाड़ || कप्तान की दूसरी पसंद: साई सुदर्शन |
उप-कप्तान पहली पसंद: जोशुआ लिटिल || उप-कप्तान दूसरी पसंद: शिवम दुबे | उप-कप्तान पहली पसंद: रवींद्र जडेजा || उप-कप्तान दूसरी पसंद: शिवम दुबे |
यहां देखें- GT vs CSK Match Prediction: IPL 2024, Match 59