ENG vs AUS (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया (AUS) और इंग्लैंड (ENG) के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 27 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में क्रिस वोक्स के 5 विकेट हॉल के चलते 317 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में जैक क्रॉली के (189 रन), जो रूट के (84 रन) और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद (99 रन) के बल पर 592 रन बोर्ड पर लगाए। चौथे टेस्ट का चौथा और पांचवां दिन बारिश से प्रभावित रहा।
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन ही बना पाई और फिर खेल को रद्द करना पड़ा। बारिश के चलते चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज रिटेन कर ली। पांचवें टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही शानदार खेल दिखाना चाहेगी।
(ENG vs AUS) मैच डिटेल्स (Match Details):
मैच- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टेस्ट मैच
दिन और समय- 27 जुलाई से 31 जुलाई, दोपहर 3ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- द ओवल
लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव एप
(ENG vs AUS) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
केनिंगटन ओवल का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है। नई गेंद से गेंदबाज कुछ मूवमेंट हासिल कर पाने में सक्षम हो सकते हैं। निश्चित रूप से खेल के चौथे और पांचवें दिन स्पिनर अच्छा खेल दिखाते हुए नजर आएंगे। टॉस जीतने वाले कप्तान इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे।
(ENG vs AUS) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड:
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 360 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 152 और इंग्लैंड ने 111 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 97 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
(ENG vs AUS) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फुल स्क्वॉड (Full Squad):
इंग्लैंड (England):
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन, डेनियल लॉरेंस, जोश टंग, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
ऑस्ट्रेलिया (Australia):
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
(ENG vs AUS) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
इंग्लैंड (England):
जैक क्रॉली, बेन डकेट, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
ऑस्ट्रेलिया (Australia):
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी
यहां देखें- England vs Australia 5th Test Match Live Score
ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream 11 Head to Head):
एलेक्स कैरी, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जो रूट, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, पैट कमिंस, मार्क वुड
कप्तान- मार्क वुड उपकप्तान- बेन स्टोक्स
ड्रीम 11 ग्रैंड लीग (Dream 11 Grand League):
एलेक्स कैरी, बेन डकेट, जो रूट, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क
कप्तान- उस्मान ख्वाजा उपकप्तान- स्टुअर्ट ब्रॉड