ENG vs AUS Match Preview (मैच प्रीव्यू):
इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। सीरीज के पहले वनडे में 7 विकेट से जीत दर्ज कर कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। मुकाबले में मेजबान इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 315 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। ट्रैविस हेड ने नाबाद 154* और मार्नस लाबुशेन ने 77* रनों की शानदार पारी खेली।
ENG vs AUS Match Details (मैच जानकारी):
मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | यहाँ देखे |
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे | हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स | 21 सितंबर, गुरुवार, दोपहर 3ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) | SonyLIV, Sony Sports Network, FanCode (app and website) | ENG vs AUS, 2nd ODI Match Live Score |
ENG vs AUS Head to Head Records (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
मैच | इंग्लैंड ने जीते | ऑस्टेलिया ने जीते | नो रिजल्ट | टाई |
157 | 63 | 89 | 03 | 2 |
ENG vs AUS Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए संतुलित मानी जाती है। शुरुआती कुछ ओवरों में अच्छा उछाल देखने को मिलता है और गेंद स्विंग भी होती है। जिसके चलते बल्लेबाजों को शुरुआत में संभल कर खेलना होगा। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही होगा।
ENG vs AUS Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):
इंग्लैंड (England):
फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्से, जोफ्र आर्चर, मैथ्यू पॉट्स
ऑस्ट्रेलिया (Australia):
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुेशन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, एडम जम्पा
Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)-
ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 129 गेंदों में 20 चौके और 5 छक्कों की मदद से 154 रनों की पारी खेली थी। वह दूसरे वनडे में भी शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। हेड ने गेंदबाजी करते हुए 4.4 ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट भी लिए थे।
Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)-
एडम जम्पा ने पहले वनडे में 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। जम्पा दूसरे वनडे में भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।
ENG vs AUS Today’s Match Prediction: दूसरा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया जीतेगा
सिनैरियो 1
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 40-50
पहली पारी का स्कोर- 280-290
ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की
सिनैरियो 2
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 60-70
पहली पारी का स्कोर- 330-340
ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की
Disclaimer: टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और अंतर्ज्ञान पर आधारित है। अपनी टीम का चयन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।