Dambulla Sixers vs Jaffna Kings (DS vs JK) Dream11 Prediction: लंका प्रीमियर लीग 2024 का आठवां मुकाबला दांबुला सिक्सर्स (Dambulla Sixers) vs जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के बीच 6 जुलाई को शाम 7:30 बजे से रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जाएगा।
Dambulla Sixers और Jaffna Kings ने LPL 2024 के जारी सीजन में एक दूसरे का सामना मैच 4 में किया था। यह बेहद ही रोमांचक मुकाबला था जिसमें जाफना किंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। दांबुला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जाफना किंग्स ने 197 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स की पॉइंट्स टेबल पर ध्यान दे तो, दांबुला ने अपने दोनों मैच हारे हैं। वहीं, जाफना किंग्स 2 में से 1 मैच जीतकर +0.100 रन रेट के कारण तीसरे स्थान पर मौजूद है।
DS vs JK मैच डिटेल्स
Match | Venue | Date & Time | Live Broadcast and Streaming Details | Click Here |
Dambulla Sixers vs Jaffna Kings, LPL 2024, Match 8 | Rangiri Dambulla International Stadium, Dambulla | Saturday, July 06, 2024, 7:30 PM (IST) | Star Sports Network, Fancode App and Website | DS vs JK Match Live Score |
रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल है। हालांकि, खेल में गेंद के पुराने होने के बाद रन बनाने में बल्लेबाजों को काफी परेशानी होने वाली है। टाॅस जीतकर कोई भी कप्तान गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगा। 160 रनों से लेकर 170 रनों का स्कोर पहली पारी का बेस्ट स्कोर साबित हो सकता है।
DS vs JK संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing 11)
दांबुला सिक्सर्स
दनुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), नुवानीदु फर्नांडो, तौहीद हृदोय, मार्क चैपमैन, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), निमेश विमुक्ति, अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान
जाफना किंग्स
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, रिले रूसो, अजमतुल्लाह उमरजई, चरिथ असलांका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, फैबियन एलन, विजयकांत वियास्कंथ, असिथा फर्नांडो, जेसन बेहरेनडोर्फ
LPL 2024: DS vs JK Dream11 Prediction and Fantasy Tips (दांबुला सिक्सर्स vs जाफना किंग्स ड्रीम11 टीम)
विकेटकीपर- कुसल परेरा
बल्लेबाज- नुवानीदु फर्नांडो, मार्क चैपमैन, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, फैबियन एलन
ऑल राउंडर- धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, मोहम्मद नबी
गेंदबाज- नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान
कप्तान – कुसल परेरा , उपकप्तान – अविष्का फर्नांडो
यह भी चेक करे:- Dambulla Sixers vs Jaffna Kings Match Prediction
Disclaimer: The Prediction is based on the understanding, analysis, and instinct of the author. While making your prediction, consider the points mentioned, and make your own decision