DA vs GT Dream 11 Prediction: Lanka Premier League (LPL) 2023 में 11 अगस्त का महामुकाबला दांबुला ऑरा (Dambulla Aura) और गाले टाइटंस (Galle Titans) के बीच खेला जाएगा। दांबुला ऑरा ने पिछले मुकाबले में जाफना किंग्स के खिलाफ 9 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। दांबुला ऑरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स (Jaffna Kings) 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई।
वहीं बात गाले टाइटंस की करें तो टीम को पिछले मुकाबले में बी-लव कैंडी के खिलाफ 89 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। बी-लव कैंडी (B-Love Kandy) ने वानिंदु हसरंगा के 64 रनों की शानदार पारी के बल पर 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बोर्ड पर लगाए थे। गाले टाइटंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवरों में 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। दांबुला ऑरा आगामी मुकाबले में भी शानदार खेल बरकरार रखना चाहेगी, वहीं गाले टाइटंस वापसी करना चाहेगी।
(DA vs GT) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- दांबुला ऑरा बनाम गाले टाइटंस
दिन और समय- 11 अगस्त, शाम 7ः30 बजे
जगह- आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो
लाइव स्ट्रीमिंग– स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप
(DA vs GT) पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
आर. प्रेमादासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छी मानी जाती हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। बल्लेबाज भी पिच पर एक बार सेट होने के बाद अच्छा खेल दिखा सकते हैं। टॉस जीतने के बाद कप्तान यहां रन चेज करना पसंद करेंगे। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 145 रन हैं।
(DA vs GT) दांबुला ऑरा बनाम गाले टाइटंस (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
(DA vs GT) दांबुला ऑरा की संभावित प्लेइंग इलेवन:
अविष्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस (कप्तान व विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, कुशल परेरा, धनंजय डि सिल्वा, एलेक्स रोज, जनिथ लियांगे, हेडन केर, हसन अली, नूर अहमद, बिनुरा फर्नांडो
(DA vs GT) गाले टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
लसिथ क्रॉसपुल्ले, शेवोन डेनियल, भानुका राजपक्षे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, दसुन शनाका (कप्तान), अशन प्रियंजन, लाहिरू समाराकून, कसुन रजिथा, तबरेज शम्सी, रिचर्ड नगरवा
यहां देखें- Dambulla Aura (DA) vs Galle Titans (GT) Live Score
(DA vs GT Dream 11 Prediction)लंका प्रीमियर लीग 2023 के 14वें मुकाबले की बेस्ट ड्रीम 11 टीम
(DA vs GT Dream 11 Prediction) ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream 11 Head to Head):
कुशल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, शेवोन डेनियल, भानुका राजपक्षे, टिम सेफर्ट, शाकिब अल हसन, दसुन शनाका, हसन अली, नूर अहमद, तबरेज शम्सी, कसुन रजिथा
कप्तान- हसन अली उपकप्तान- सदीरा समरविक्रमा
(DA vs GT Dream 11 Prediction) ड्रीम 11 ग्रैंड लीग (Dream 11 Grand League):
कुशल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, शेवोन डेनियल, भानुका राजपक्षे, टिम सेफर्ट, शाकिब अल हसन, दसुन शनाका, हसन अली, नूर अहमद, तबरेज शम्सी, कसुन रजिथा
कप्तान- शाकिब अल हसन उपकप्तान– भानुका राजपक्षे