CSK vs KKR Dream 11 Prediction: आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स 3 मैच में 3 जीत और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स 4 मैच में 2 जीत और 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 106 रनों से जीत दर्ज की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बोर्ड पर लगाए थे, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे हाईस्ट टोटल है। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवरों में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
CSK vs KKR Match Details: मैच जानकारी
Match | Venue | Date and Time | Live Broadcast and Streaming Details | Click Here |
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, Match- 22 | MA Chidambaram Stadium, Chepauk, Chennai | 8 April, Monday, 7:30 PM IST | Star Sports Network & Jio Cinema App | CSK vs KKR Match Live Score |
CSK vs KKR Pitch Report: पिच रिपोर्ट
एमए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को अधिक सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा। जैसे ही खेल आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जाएगी। टॉस जीतकर टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है।
CSK vs KKR Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड
Matches Played | Chennai Super Kings Won | Kolkata Knight Riders Won | No Result |
29 | 18 | 10 | 1 |
CSK vs KKR Probable Playing XIs: संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
Chennai Super King(Photo Source: IPLT20)
रचिन रवींद्र, रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिचेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महिश तीक्षणा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
Kolkata Knight Riders(Photo Source: IPLT20)
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरूण चक्रवर्ती, वैभव अरोरा
CSK vs KKR Dream 11 Fantasy Suggestions: आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले के लिए
CSK vs KKR Dream 11 Head to Head Team: ड्रीम 11 हेड टू हेड टीम |
CSK vs KKR Dream 11 Grand League Team: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग टीम |
विकेटकीपर- फिल सॉल्ट | विकेटकीपर– फिल सॉल्ट |
बल्लेबाज- रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, अंगकृष रघुवंशी, रूतुराज गायकवाड़ | बल्लेबाज– रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, अंगकृष रघुवंशी |
ऑलराउंडर– सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रवींद्र जडेजा | ऑलराउंडर- सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिचेल |
गेंदबाज– दीपक चाहर, वैभव अरोरा, तुषार देशपांडे | गेंदबाज- दीपक चाहर, वैभव अरोरा, तुषार देशपांडे |
Captain (कप्तान) First Choice- सुनील नारायण | Captain (कप्तान) First Choice- रचिन रवींद्र |
Captain (कप्तान) Second Choice- शिवम दुबे | Captain (कप्तान) Second Choice- रवींद्र जडेजा |
Vice Captain (उप-कप्तान) First Choice- रवींद्र जडेजा | Vice Captain (उप-कप्तान) First Choice- सुनील नारायण |
Vice Captain (उप-कप्तान) Second Choice- आंद्रे रसल | Vice Captain (उप-कप्तान) Second Choice- शिवम दुबे |
यहाँ देखे;- CSK vs KKR Match Prediction,