AFG vs SA Match Prediction: चैंपियंस ट्राॅफी के जारी 9वें सीजन का तीसरा मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह चैंपियंस ट्राॅफी में पहला मैच होने वाला है, जिसमें वे शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी।
Check Here- Afghanistan vs South Africa, Live Score
AFG vs SA Match Details (अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच डिटेल्स):
मैच | अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका |
वेन्यू | नेशनल स्टेडियम, कराची |
तारीख और समय | शुक्रवार , 21 फरवरी, 2.30 PM IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & JioHotstar |
AFG vs SA ODI, Head-to-Head Records (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
मैच | 05 |
अफगानिस्तान | 02 |
साउथ अफ्रीका | 03 |
नो रिजल्ट | 00 |
टाई | 00 |
Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
कराची की पिच एक फ्लैट पिच होती है और यहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होता। इस मैदान पर हमेशा हाई स्कोरिंग मुाबले होते हैं। हालांकि, मैच जैसे -जैसे आगे बढ़ेगा ड्यू बड़ा प्रभाव डालेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को इतनी मदद नहीं मिलेगी। पारी के अंत में स्पिनर्स के साथ तेज गेंदबाजों को गेंद फेंकने में परेशानी हो सकती है।
Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):
अफगानिस्तान (AFG):
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।
साउथ अफ्रीका (SA):
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी।
Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)- हेनरिक क्लासेन
कराची में खेले गए पिछले मैच में स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी ग्रिप मिलती हुई नजर आई थी। लेकिन इसके बावजूद क्लासेन स्पिन के कितने बेहतरीन हिटर हैं, दुनिया बखूबी जानती है। मुकाबले में वह आक्रामक होने के साथ-साथ बेस्ट बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)- राशिद खान
राशिद खान ना सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि दुनिया के एक जीवित क्रिकेट दिग्गज हैं। 26 वर्षीय अपनी कमाल की गेंदबाजी के चलते दुनियाभर में मशहूर है। चूंकि विदेशी बल्लेबाजों को एशियाई स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने में परेशानी होती है। इस हिसाब से वह मैच में बेस्ट गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
AFG vs SA Today’s Match Prediction: जो भी टीम पहले गेंदबाजी करेगी वो मैच में जीत दर्ज करेगी
सिनैरियो 1
अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी चुनी
साउथ अफ्रीका का पावरप्ले स्कोर- 65-85
पहली पारी का स्कोर- 270-300
अफगानिस्तान ने जीत हासिल की
सिनैरियो 2
साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी चुनी
अफगानिस्तान का पावरप्ले स्कोर- 70-90
पहली पारी का स्कोर- 280-310
साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की