BLK vs MNT Dream 11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC ) 2023 का 6वां मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) और मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) के बीच 24 नवंबर को खेला जाएगा। भीलवाड़ा किंग्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 3 रनों से हार झेलनी पड़ी। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बोर्ड पर लगाए थे। क्रिस गेल ने सर्वाधिक (52 रन) की पारी टीम के लिए खेली थी।
भीलवाड़ा किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 169 रन ही बना पाई। लेंडल सिमंस ने 61 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 99 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। वहीं मणिपाल टाइगर्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 10 रनों से जीत दर्ज की थी। मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई।
BLK vs MNT मैच जानकारी:
मैच- भीलवाड़ा किंग्स बनाम मणिपाल टाइगर्स, 6वां मैच
दिन और समय- 24 नवंबर, शाम 6ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
यहां देखें- Bhilwara Kings (BLK) vs Manipal Tigers (MNT) Live Score
BLK vs MNT पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को सहयोग देते हुए नजर आती है। गेंदबाजों को इस पिच पर थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें गेंदबाजी में बदलाव करने पड़ते हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। इस मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां ज्यादा मुकाबले जीते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है।
BLK vs MNT फुल स्क्वॉड:
भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings):
लेंडल सिमंस, शेन वॉटसन, सोलोमन मायर, विलियम पोर्टरफील्ड, क्रिस बार्नवेल, इकबाल अब्दुल्ला, इरफान पठान (कप्तान), जेसल कारिया, तिलकरत्ने दिलशान, यूसुफ पठान, पिनल शाह (विकेटकीपर), अनुरीत सिंह, धम्मिका प्रसाद, प्रोस्पर उत्सेया, राहुल शर्मा, रयान साइडबॉटम, टिम मुर्टाघ
मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers):
अमितोज सिंह, डेविड व्हाइट, हैमिल्टन मसाकाद्जा, काइल कोएत्जर, मोहम्मद कैफ, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कोरी एंडरसन, थिसारा परेरा, चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह (कप्तान), इमरान खान, मिशेल मैक्लेनाघन, पंकज सिंह, परविंदर अवाना, प्रवीण गुप्ता, प्रवीण कुमार
BLK vs MNT संभावित प्लेइंग 11:
भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings):
सोलोमन मिरे, तिलकरत्ने दिलशान (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, रॉबिन बिस्ट, पिनल शाह, युसूफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), क्रिस बार्नवेल, जेसल कारिया, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, रयान साइडबॉटम
मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers):
रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), चाडविक वाल्टन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल कोएत्जर, थिसारा परेरा, अमितोज सिंह, इमरान खान, हरभजन सिंह (कप्तान), प्रवीण कुमार, मिचेल मैक्लेनाघन, परविंदर अवाना
BLK vs MNT लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच-1 के लिए Dream 11 Fantasy Suggestions:
ड्रीम 11 टीम 1:
रॉबिन उथप्पा, सोलोमन मिरे, लेंडल सिमंस, हैमिल्टन मसाकाद्जा, यूसूफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जेसल कारिया, राहुल शर्मा, मिचेल मैक्लेनाघन, परविंदर अवाना
कप्तान– इरफान पठान उपकप्तान- लेंडल सिमंस
ड्रीम 11 टीम 2:
रॉबिन उथप्पा, सोलोमन मिरे, लेंडल सिमंस, हैमिल्टन मसाकाद्जा, थिसारा परेरा, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जेसल कारिया, राहुल शर्मा, मिचेल मैक्लेनाघन, परविंदर अवाना
कप्तान- लेंडल सिमंस उपकप्तान– थिसारा परेरा