BLK vs GT Dream 11 Prediction: Lanka Premier League 2023 में 8 अगस्त का महामुकाबला बी-लव कैंडी (BLK) और गाले टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। बी-लव कैंडी ने पिछले मुकाबले में जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए थे। बी-लव कैंडी ने 13 ही ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
वहीं गाले टाइटंस को पिछले मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers) के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गाले टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बोर्ड पर लगाए थे। कोलंबो स्ट्राइकर्स ने 19.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। गाले टाइटंस 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे और बी-लव कैंडी 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।
(BLK vs GT) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- बी-लव कैंडी बनाम गाले टाइटंस
दिन और समय- 8 अगस्त, दोपहर 3 बजे
जगह- पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप
(BLK vs GT) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
पल्लेकेले स्टेडियम की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए संतुलित है। तेज गेंदबाज इस पिच पर ज्यादा अच्छा खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। बल्लेबाज भी एक बार सेट होने के बाद अपने शॉट खेल सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
(BLK vs GT) बी-लव कैंडी बनाम गाले टाइटंस संभावित प्लेइंग 11
(BLK vs GT) बी-लव कैंडी की संभावित प्लेइंग इलेवन:
फखर जमान, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा (कप्तान), सहान आर्चचिगे, कामिंडु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, आसिफ अली, दुश्मांथा चमीरा, नुवान प्रदीप, इसुरू उडाना, मुजीब उर रहमान
(BLK vs GT) गाले टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
लसिथ क्रॉसपुल्ले, शेवोन डेनियल, भानुका राजपक्षे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), शाकिब अल हसन, मिनोक भानुका, अकिला धनंजय, कसुन रजिथा, तबरेज शम्सी, रिचर्ड नगरवा
यहां देखें- B-Love Kandy (BLK) vs Galle Titans (GT) Live Score
(BLK vs GT) लंका प्रीमियर लीग 2023 के 12वें मुकाबले की बेस्ट ड्रीम 11 टीम
(BLK vs GT Dream 11 Prediction) ड्रीम 11 हेड टू हेड:
टिम सेफर्ट, फखर जमान, शेवोन डेनियल, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, शाकिब अल हसन, दुश्मांथा चमीरा, कसुन रजिथा, तबरेज शम्सी, मुजीब उर रहमान
कप्तान- टिम सेफर्ट उपकप्तान- तबरेज शम्सी
(BLK vs GT Dream 11 Prediction) ड्रीम 11 ग्रैंड लीग:
टिम सेफर्ट, फखर जमान, शेवोन डेनियल, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, शाकिब अल हसन, दुश्मांथा चमीरा, कसुन रजिथा, तबरेज शम्सी, मुजीब उर रहमान
कप्तान- वानिंदु हसरंगा उपकप्तान- नुवान प्रदीप