BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

BBL 2023-2024: Match 15, SCO vs REN Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

BBL 2023-2024: Match 15, SCO vs REN Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

#image_title

BBL 2023-24 Melbourne Renegades vs Perth Scorchers Match Prediction: जारी बिग बैश लीग का 15वां मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्काॅचर्स के बीच पर्थ स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच में किस टीम का पलड़ा है भारी


SCO vs REN पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

पर्थ स्टेडियम की पिच पर अक्सर बल्लेबाज बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजों को शुरू में उछाल के चलते मदद मिल सकती है। पिच पर 180 रनों का स्कोर काफी अच्छा स्कोर रह सकता है। कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।


मैच जानकारी (Match Details):

तारीख व दिन 26 दिसंबर, मंगलवार
स्थान पर्थ स्टेडियम, पर्थ
मैच शुरू होने का समय शाम 4.15 बजे
किस टीम का जीत का पलड़ा भारी पर्थ स्काॅचर्स
ब्राॅडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
यहाँ देखे SCO vs REN Match Live Score

 


मैच के लिए दोनों टीमों (SCO vs REN) की संभावित (Probable) प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):

पर्थ स्काॅचर्स (SCO):

Perth Scorchers

जैक क्राॅली, कूपल कैनोली, आरोन हार्डी (कप्तान), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), लाॅरी एवांस, सैम व्हाइटमैन, एश्टन एगर, जाय रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनड्राॅर्फ, लांस माॅरिस।

मेलबर्न रेनेगेड्स (REN):

Melbourne Renegades

क्विंटन डिकाॅक (विकेटकीपर), जो क्लार्क, जैक फ्रेसर मैगर्क, निक मैंडिसन (कप्तान), आरोन फिंच, जोनाथान वेल्स, विल सदरलैंड, टाॅम रोजर्स, केन रिचर्डसन, एडम जंपा, मुजीब उर रहमान।


SCO vs REN हेड टू हेड:

कुल मैच पर्थ ने जीते मेलबर्न ने जीते कोई परिणाम नहीं
20 15 3 2

SCO vs REN मैच प्रिडिक्शन, पर्थ स्काॅचर्स जीत सकती है मैच:

बता दें कि मैच में पर्थ स्काॅचर्स टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, और पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में मेलबर्न रेनेगेड्स 35 से 45 और कुल स्कोर 155 से 175 रनों के बीच बना सकती है। मैच में पर्थ स्काॅचर्स की जीत होगी।

तो वहीं दूसरी स्थिति में मेलबर्न रेनेगेड्स टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, और पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में पर्थ स्काॅचर्स 45 से 55 और कुल स्कोर 170 से 190 रनों के बीच बना सकती है। मैच में पर्थ की जीत होगी।


ये भी पढ़ें- बदन पर स्टाइलिश टैटू और आंखों पर काला चश्मा, ये है यंग स्टार शुभमन गिल का अवतार

Exit mobile version