BAN-W vs DEL-W Dream 11 Prediction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का सातवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (BAN-W) और दिल्ली कैपिटल्स (DEL-W) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 मैच में 2 जीत और 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 2 मैच में 1 जीत और 2 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन बोर्ड पर लगाे थे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 45 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन बोर्ड पर लगाए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने 33 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
BAN-W vs DEL-W Match Details: मैच जानकारी
Match | Venue | Date and Time | Live Broadcast and Streaming Details | Click Here |
Royal Challengers Bangalore Women vs Delhi Capitals Women, Match-7 | M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru | 29 February, Thursday, 7:30 PM IST | Sports18 & JioCinema App | BAN-W vs DEL-W Match Prediction |
BAN-W vs DEL-W Pitch Report: पिच रिपोर्ट
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है, वहीं तेज गेंदबाज भी यहां अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे।। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
BAN-W vs DEL-W Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड
Matches Played | Royal Challengers Bangalore Women Won | Delhi Capitals Women Won | No Result |
2 | 0 | 2 | 0 |
BAN-W vs DEL-W Probable Playing XIs: संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (BAN-W):
Royal Challengers Bangalore Women(Photo Source: Espncricinfo)
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एस. मेघना, एलिस पैरी, रिचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेरहम, सोफी मॉलिन्यू, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका सिंह
दिल्ली कैपिटल्स (DEL-W):
Delhi Capitals Women(Photo Source: Espncricinfo)
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, मारिजन्ने केप्प, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अंरूधति रेड्डी, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव
BAN-W vs DEL-W Dream 11 Fantasy Suggestions: WPL 2024 7वें मुकाबले के लिए
BAN-W vs DEL-W Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड
विकेटकीपर- रिचा घोष
बल्लेबाज- स्मृति मंधाना, एस. मेघना, मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा
ऑलराउंडर- एलिस पैरी, श्रेयंका पाटिल, एलिस कैप्सी
गेंदबाज- रेणुका सिंह, सोफी मॉलिन्यू, राधा यादव
Captain (कप्तान) First Choice- स्मृति मंधाना
Captain (कप्तान) Second Choice- मेग लैनिंग
Vice Captain (उपकप्तान) First Choice- सोफी मॉलिन्यू
Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- शेफाली वर्मा
BAN-W vs DEL-W Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग
विकेटकीपर- रिचा घोष
बल्लेबाज– स्मृति मंधाना, मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा
ऑलराउंडर- एलिस पैरी, श्रेयंका पाटिल, एलिस कैप्सी
गेंदबाज– रेणुका सिंह, सोफी मॉलिन्यू, राधा यादव, मारिजजन्ने केप्प
Captain (कप्तान) First Choice- शेफाली वर्मा
Captain (कप्तान) Second Choice- स्मृति मंधाना
Vice Captain (उपकप्तान) First Choice- मेग लैनिंग
Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- एलिस पैरी